सेरेब्रल एंजियोग्राफ़ी: कैथेटर डालना

एंजियोग्राफ़ी का उपयोग उन रक्त वाहिकाओं के बारे में नैदानिक ​​जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है जो रक्त को शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाती हैं, खासतौर पर यह पता लगाया जाता है कि क्या रक्त वाहिका ब्लड क्लॉट की वजह से ब्लॉक हुई है या एथेरोस्क्लेरोसिस की वजह से संकुचित हुई है।

इस प्रक्रिया के लिए, डॉक्टर ग्रोइन में एक धमनी में एक पतला कैथेटर डालता है और मूल्यांकन किए जा रहे हिस्से में इसे थ्रेड करता है। जब दिमाग की जांच की जा रही होती है (जिसे सेरेब्रल एंजियोग्राफ़ी कहते हैं), कैथेटर में एओर्टा को पिरोया जाता है, फिर इसे दिमाग में ब्लड पहुंचाने वाली बड़ी धमनी (कैरोटिड और वर्टिब्रल धमनियां) में डाला जाता है।

कंट्रास्ट एजेंट को कैथेटर के माध्यम से इंजेक्ट करने के बाद, एक टेक्नीशियन मूल्यांकन की जा रही धमनियों और शिराओं का एक्स-रे लेता है (सेरेब्रल एंजियोग्राफ़ी के लिए सिर में), जो कंट्रास्ट एजेंट द्वारा रेखांकित किए जाते हैं।

(सेंटर फ़ॉर बायोमेडिकल कम्युनिकेशंस, कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन एंड सर्जन्स, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से वीडियो।)