ट्राइमेथोप्रिम और सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

ट्राइमेथोप्रिम*

ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल (TMP/SMX)

संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण संक्रमण जो मेथिसिलिन प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (MRSA) सहित अन्य एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी हैं

प्रोस्टेट का लंबे समय तक चलने वाला संक्रमण (प्रोस्टेटाइटिस)

महिलाओं के ब्लैडर में संक्रमण

महिलाओं और बच्चों में बार-बार होने वाले मूत्र पथ के संक्रमण (UTI) की रोकथाम

अलग-अलग बैक्टीरिया के कारण आँतों में संक्रमण, जैसे ऐशेरिशिया कोलाई (ई. कोलाई)

न्यूमोसिस्टिस जीरोवेकिआय के कारण होने वाले निमोनिया का उपचार और रोकथाम (एक फ़ंगस)

सिर्फ ट्राइमेथोप्रिम: क्रोनिक प्रोस्टेटाइटिस और उन लोगों में मूत्र पथ के संक्रमण की रोकथाम और उपचार, जिन्हें सल्फ़ोनामाइड से एलर्जी है

मतली, उल्टी और दस्त

एलर्जिक प्रतिक्रियाएं (दाने सहित)

मूत्र में क्रिस्टल (बहुत कम पाया जाने वाला)

श्वेत रक्त कोशिका और प्लेटलेट की संख्या में कमी

सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशीलता

वारफ़ेरिन के साथ उपयोग किए जाने पर संभवतः खून बहने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है

उन लोगों में किडनी की खराबी, जिनकी किडनी अच्छी तरह से काम नहीं कर रही हैं

* ट्राइमेथोप्रिम के दुष्प्रभाव सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल के समान हैं, लेकिन वे कम आम हैं।