उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: संक्रमण

कई कारणों से युवा लोगों की तुलना में वृद्ध लोगों में संक्रमण की संभावना अधिक होती है और आमतौर पर अधिक गंभीर होते हैं:

  • वद्धावस्था, प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता को कम कर देती है (वृद्धावस्था के प्रभाव देखें)।

  • कई दीर्घकालीन (क्रोनिक) विकार, जो वयोवृद्ध वयस्कों में आम हैं—जैसे कि क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी रोग, कैंसर, और डायबिटीज़ मैलिटस—संक्रमण के जोखिम को भी बढ़ाते हैं।

  • वयोवृद्ध वयस्कों के अस्पताल या नर्सिंग होम में रहने की संभावना अधिक होती है, जहां उन्हें कोई गंभीर संक्रमण होने का जोखिम अधिक होता है। अस्पतालों में, एंटीबायोटिक्स का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल, एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी सूक्ष्मजीवों के पनपने का कारण बनता है और इन सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रमण का इलाज अक्सर घर पर या समुदाय से हुए संक्रमण की तुलना में अधिक कठिन होता है (अस्पतालों से मिले संक्रमण देखें)।