खराब बचाव वाले लोगों में संक्रमण

इनके द्वाराLarry M. Bush, MD, FACP, Charles E. Schmidt College of Medicine, Florida Atlantic University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२४

    कई विकार, दवाइयाँ और अन्य उपचार, शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा के टूटने का कारण बन सकते हैं। इस तरह टूटने से संक्रमण हो सकता है, जो सूक्ष्मजीवों के कारण भी हो सकता है जो आम तौर पर शरीर (निवासी वनस्पतियों) पर या उसमें बिना किसी नुकसान के रहते हैं। एक ब्रेकडाउन निम्नलिखित से हो सकता है:

    • बहुत ज़्यादा जलन: संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि क्षतिग्रस्त त्वचा हानिकारक सूक्ष्मजीवों द्वारा आक्रमण को रोक नहीं सकती।

    • मैडिकल प्रक्रियाएं: किसी प्रक्रिया के दौरान, शरीर में बाहरी सामग्री पहली बार डाली जा सकती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी सामग्री में मूत्र पथ या रक्त वाहिका में डाले गए कैथेटर, विंडपाइप में डाली गई ट्यूब और त्वचा के नीचे रखी सीवन शामिल हैं।

    • प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करने वाली दवाइयाँ: इन दवाइयों में कैंसर कीमोथेरेपी, अंग प्रत्यारोपण के बाद उसे अस्वीकृत किए जाने से रोकने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयाँ (जैसे कि एज़ेथिओप्रीन, मीथोट्रेक्सेट और साइक्लोस्पोरिन), कॉर्टिकोस्टेरॉइड (जैसे प्रेडनिसोन), और जैविक एजेंट (जैसे एडैलिमुमेब और अल्सरेटिव कोलाइटिस, क्रोन रोग, रूमैटॉइड अर्थराइटिस और अन्य ऑटोइम्यून बीमारियों जैसी बीमारियों के लिए उपयोग किए जाने वाले अन्य एजेंट) शामिल हैं।

    • विकिरण से उपचार: इस तरह के इलाज प्रतिरक्षा प्रणाली को दबा सकते हैं, खासकर जब बोन मैरो विकिरण के संपर्क में आता है।

    • अंतिम चरण का HIV संक्रमण: अंतिम चरण के HIV संक्रमण से प्रभावित लोगों में कुछ संक्रमणों से लड़ने की क्षमता अचानक से कम हो जाती है। अंतिम चरण के HIV संक्रमण से प्रभावित लोगों में अवसरवादी संक्रमण (सूक्ष्मजीवों द्वारा संक्रमण, जो आमतौर पर स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में संक्रमण का कारण नहीं बनता है) का विशेष खतरा होता है। साथ ही, अंतिम चरण के HIV संक्रमण से प्रभावित लोगों में, कई सामान्य संक्रमण भी अधिक गंभीर रूप से बीमार होने का कारण बनते हैं।

    (संक्रामक रोग का विवरण भी देखें।)

    उम्र बढ़ने के बारे में स्पॉटलाइट: संक्रमण

    कई कारणों से युवा लोगों की तुलना में वृद्ध लोगों में संक्रमण की संभावना अधिक होती है और आमतौर पर अधिक गंभीर होते हैं:

    • वद्धावस्था, प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता को कम कर देती है (वृद्धावस्था के प्रभाव देखें)।

    • कई दीर्घकालीन (क्रोनिक) विकार, जो वयोवृद्ध वयस्कों में आम हैं—जैसे कि क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी रोग, कैंसर, और डायबिटीज़ मैलिटस—संक्रमण के जोखिम को भी बढ़ाते हैं।

    • वयोवृद्ध वयस्कों के अस्पताल या नर्सिंग होम में रहने की संभावना अधिक होती है, जहां उन्हें कोई गंभीर संक्रमण होने का जोखिम अधिक होता है। अस्पतालों में, एंटीबायोटिक्स का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल, एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी सूक्ष्मजीवों के पनपने का कारण बनता है और इन सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रमण का इलाज अक्सर घर पर या समुदाय से हुए संक्रमण की तुलना में अधिक कठिन होता है (अस्पतालों से मिले संक्रमण देखें)।

    quizzes_lightbulb_red
    Test your KnowledgeTake a Quiz!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID