बच्चों में कुछ वायरल संक्रमण से लाल चकत्ते बनते हैं

संक्रमण

इन्क्यूबेशन की अवधि*

संक्रामक अवधि†

लाल चकत्ते वाली जगह

बच्चों में चकत्तों की प्रकृति

खसरा (रूबेला)

7 से 14 दिनों तक

चकत्ते निकलने के 2 से 4 दिन पहले से लेकर 4 दिन बाद तक

चेहरे पर कानों के आसपास और गर्दन की बगल से यह शुरू होता है

धड़, हाथों, हथेलियों, तलवों और पैरों तक फैल जाता है

बुखार और दूसरे लक्षणों के कुछ दिनों बाद शुरू होता है और 3 से 5 दिनों तक रहता है

लाल और सपाट, फिर उभर जाता है और बड़े लाल क्षेत्रों में मिल जाता है

हल्की खुजली वाला

रूबेला (जर्मन खसरा)

14 से 21 दिनों तक

चकत्ते दिखने के 1 हफ़्ते पहले से लेकर बाद के 1 हफ़्ते तक

(नवजातों को छोड़कर, जो कई महीनों के लिए संक्रामक बने रहना जारी रखते हैं)

चेहरे और गर्दन पर शुरू होता है

फिर धड़, हाथ और पैर तक फैलने लगता है

बुखार और दूसरे लक्षणों के कुछ दिनों बाद शुरू होता है और 3 से 5 दिनों तक रहता है

खसरे के कारण होने वाले चकत्ते जैसे ही होते हैं, लेकिन उतने तीव्र लाल नहीं होते हैं और बड़े लाल निशान बनाते हुए आपस में मिलते नहीं हैं

रास्योला शिशु (एक्सेंथेम सबिटम या स्यूडोरूबेला)

लगभग 5 से 15 दिन

अज्ञात

धड़ से शुरू होकर आमतौर पर चेहरे, हाथ और पैरों तक फैल जाता है

ज़्यादा बुखार के कम होने के बाद एक दिन में शुरू होता है और अधिकतम 3 दिनों के लिए रहता है

लाल और सपाट, खुजली रहित

एरिथेमा इन्फ़ेक्टियोसम (पांचवीं बीमारी या परोवोवायरस B19 संक्रमण)

4 से 14 दिनों तक

चकत्ते के शुरू होने के पहले से चकत्ते के प्रकट होने तक

गालों पर शुरू होता है ("स्लैप्ड-चीक" का दिखना)

हाथ, पैर और धड़ तक फैल जाता है

बुखार और दूसरे लक्षणों के कुछ दिनों बाद शुरू होता है और 5 से 10 दिनों तक रहता है

जालीदार पैटर्न के साथ लाल, उभरे हुए, धब्बेदार क्षेत्र

खुजली वाला हो सकता है

चिकनपॉक्स (वेरिसेल्ला)

7 से 21 दिन (सबसे आम 14 से 16 दिन)

चकत्ते के शुरू होने के 2 दिन पहले से सभी निशानों के पपड़ीदार होने तक

चेहरे, और धड़ पर शुरू होता है

हाथ और पैरों तक फैल जाता है

बुखार और दूसरे लक्षणों के 1 से 2 दिनों बाद शुरू होता है और 4 से 7 दिनों तक रहता है

छोटे, लाल धब्बे जो उभर जाते हैं और बहुत खुजली वाले, गोल छाले बना देते हैं जिसमें पपड़ी पड़ जाती है

* इन्क्यूबेशन की अवधि उन दिनों के बीच की संख्या होती है जब कोई व्यक्ति किसी वायरस (या दूसरे संक्रमणकारी जीव, जैसे बैक्टीरिया) से संक्रमित हो जाता है और जब लक्षण शुरू होते हैं।

† संक्रामक अवधि वह समयावधि होती है जिसमें कोई संक्रमित व्यक्ति संक्रमण को दूसरों तक फैला सकता है। संक्रमण संक्रामक अवधि के दौरान फैल सकते हैं भले ही लोगों को लक्षण न हों।