पेरिटोनियल डायलिसिस की कुछ आम जटिलताएं

जटिलता

कारण

निम्न रक्तचाप

डायलिसिस के दौरान बहुत अधिक फ़्लूड और नमक का नुकसान

खून का रिसाव

कैथेटर लगाने के दौरान एक आंतरिक अंग का अनजाने में परफ़ोरेशन

शरीर से कैथेटर को हटाना

जलन और झिल्ली की सूजन जो पेट (पेरिटोनियम) या डाले गए स्थल के आसपास के क्षेत्र (जब कैथेटर एब्डॉमिनल वॉल पर चिपकता नहीं है) को पंक्तिबद्ध करती है

संक्रमण

डायलिसिस के दौरान बिना जीवाणुरहित तकनीकें

रक्त में एल्बुमिन (एक प्रोटीन) का निम्न स्तर

आहार में अपर्याप्त प्रोटीन के साथ डायलिसिस के दौरान निकाले गए फ़्लूड में प्रोटीन की हानि

पेरिटोनियम से क्षति के निशान होना*

सूजन और संक्रमण

डायलिसिस फ़्लूड में इलेक्ट्रोलाइट्स

कुछ दवाइयों का उपयोग

रक्त में एक उच्च शर्करा (ग्लूकोज़) स्तर

ग्लूकोज़ की उच्च सांद्रता युक्त पेरिटोनियल डायलीसेट का उपयोग (डायलिसिस के दौरान पानी और सोडियम को हटाने के लिए प्रयुक्त)

पेट या ग्रोइन में हर्निया

उच्च फ़्लूड स्तरों के निरंतर संपर्क के कारण पेट के भीतर दबाव बढ़ जाता है, जो उन अवरोधों को कमजोर करता है जो सामान्य रूप से अंगों और अन्य संरचनाओं की अत्यधिक गतिविधि को रोकते हैं

कब्ज़

रक्त में उच्च फ़ॉस्फेट के स्तर का उपचार करने के लिए अपर्याप्त फ़ाइबर का सेवन या कैल्शियम लवण के उपयोग से आंत चौड़ी हो जाती है, जो संभवतः पेट के अंदर और बाहर डायलीसेट के प्रवाह के साथ हस्तक्षेप करती है

* पेरिटोनियल डायलिसिस में पेरिटोनियम एक फ़िल्टर के रूप में कार्य करता है। जब पेरिटोनियम क्षतिग्रस्त होता है, तो फ़्लूड और अपशिष्ट उत्पाद अब आसानी से इसे हटाने के लिए नहीं गुजर नहीं सकते हैं।

इन विषयों में