दोनों आँखों के खुले रहने के समय दोहरी दृष्टि के कुछ कारण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

ऐसे विकार, जो तंत्रिका तंत्र द्वारा आँख की मांसपेशियों के नियंत्रण को प्रभावित करते हैं†

कुछ स्ट्रोक या ट्रासीएंट इस्कीमिक अटैक

यह अक्सर बुजुर्ग लोगों के अलावा उन लोगों में होता है, जिनमें इन विकारों का ज़्यादा जोखिम होता है (जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, एथेरोस्क्लेरोसिस और डायबिटीज)

कभी-कभी अस्पष्ट बोलचाल, कमजोरी, और/या चलने में कठिनाई

डॉक्टर की जांच

दिमाग का MRI या CT

कोई पिंड, जो किसी तंत्रिका पर दबाव डालता है, जैसे कि किसी धमनी का उभार (मस्तिष्क एन्युरिज़्म) या ट्यूमर

अक्सर दर्द (यदि एन्यूरिज्म से होता है तो अकस्मात) और अक्सर तंत्रिका तंत्र के कार्यकलाप की गड़बड़ी के अन्य लक्षण (जैसे कि, मांसपेशी की कमजोरी, समन्वय की हानि, और त्वचा में असामान्य संवेदनाएं)

दिमाग का MRI या CT

आँख या आसपास की संरचनाओं का शोथ या संक्रमण (जैसे, फोड़ा, साइनुसाइटिस, और दुर्लभ रूप से, खोपड़ी के आधार पर कैवर्नस साइनस में खून का थक्का)

लगातार दर्द हो

कभी-कभी बुखार, ठंड, थकान, चेहरे में संवेदना की हानि, और/या उभरी हुई आँखें

ऑर्बिट और कभी-कभी मस्तिष्क का CT या MRI

मल्टीपल स्क्लेरोसिस

आम तौर से अपेक्षाकृत अच्छे स्वास्थ्य और बिगड़ते लक्षणों के बारी-बारी से होने वाले प्रकरण

हर रोज आने-जाने वाली कमजोरी

सिहरन, सुन्नता, दर्द, जलन, और खुजली जैसे असामान्य एहसास

बेड़ोल हो जाना

एक पैर या हाथ में ताकत या दक्षता की हानि, जो सख्त हो सकता है

जैसे-जैसे विकार बढ़ता है, अस्थिरता, आंशिक या पूरा लकवा, और मांसपेशियों का अनैच्छिक संकुचन (स्पास्टिसिटी), जिससे कभी-कभी दर्दनाक ऐंठन होती है

धीमी, अस्पष्ट बोली

पेशाब करने और/या शौच करने में समस्याएं

मस्तिष्क और स्पाईनल कॉर्ड का MRI

मायस्थेनिया ग्रेविस

दोहरी दृष्टि जो आता-जाती रहती है

बोलने या निगलने में कठिनाई

कमज़ोरी

बार-बार उपयोग करने पर मांसपेशियों का कमजोर होना

डॉक्टर की जांच

एंटीबॉडी टेस्टिंग, मांसपेशियों की विद्युतीय टेस्टिंग, या दोनों

वर्निके सिंड्रोम

लंबे समय तक शराब के सेवन का इतिहास

बेड़ोल हो जाना, समन्वय की कमी, और भ्रम

डॉक्टर की जांच

ऐसे विकार जो आँखों की गतिविधि को अवरुद्ध करते हैं

ग्रेव्स रोग (आँख केचारों ओर की मांसपेशियों और ऊतकों का मोटा होना—जिसे इनफिल्ट्रेटिव ऑफ्थैल्मोपैथी कहते हैं––जो अक्सर उन लोगों में होता है जिनकी थायरॉइड ग्रंथि अतिसक्रिय होती है और सामान्य थायरॉइडग्रंथि वाले लोगों में दुर्लभ रूप से ही होता है)

आँखों का उभरना, अक्सर आँख में दर्द या जलन, पानी आना, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, आकार में बढ़ी हुई थायरॉइड ग्रंथि (गॉयटर), और पिंडलियों की त्वचा का मोटा होना

थायरॉइड की कार्यशीलता के मूल्यांकन के लिए रक्त जांचें

चोट, जैसे कि आँख के गड्ढे (ऑर्बिट) का अस्थिभ्रंश या खून जमा होना (हेमाटोमा)

दर्द

उन लोगों में जिन्हें हाल ही में आँखों में चोट लगी होती है

ऑर्बिट का MRI या CT

ट्यूमर (खोपड़ी के आधार के करीब, साइनसों, या आँख के गड्ढे में, जिन्हें ऑर्बिटल ट्यूमर कहते हैं)

अक्सर आँख की गतिविधि से असंबंधित दर्द, एक आँख का उभरना, और कभी-कभी तंत्रिका तंत्र के कार्यकलाप की गड़बड़ी के अन्य लक्षण

ऑर्बिट और कभी-कभी मस्तिष्क का CT या MRI

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† दर्द की मौजूदगी उसके कारण पर निर्भर करती है।

सीटी (CT, computed tomography) = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ईसीजी (ECG, electrocardiography) = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging) = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।

इन विषयों में