पानी भरी आँखों के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

ऐसे विकार जो अत्यधिक आंसुओं का निर्माण करते हैं

शुष्क आँखें

पानी आना जो तब सबसे बुरा होता है जब आँखें ठंडे या हवादार मौसम, सिगरेट के धुंए, या शुष्क गर्मी के संपर्क में आती हैं

खास तौर से दिन के अंत में, आँख में किसी चीज के होने का एहसास (फॉरेन ऑब्जेक्ट [बॉडी] सेंसेशन) जो आता-जाता रहता है

निम्नलिखित के कारण आँख की सतह की जलन

आँख की लालिमा

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस वाले लोगों में, खुजली

अंदर की ओर मुड़ी हुई पलक और बरौनियों वाले लोगों में, अक्सर आँख में किरकिराहट या किसी चीज के होने का एहसास

कोर्निया में खरोंच या बाहरी वस्तु वाले लोगों में, दर्द, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, और आँख में किरकिराहट या किसी चीज के होने का एहसास

एलर्जी या ऊपरी श्वसन मार्ग के संक्रमण से नाक में जलन

बहती नाक, छींकना, और नाक बंद होना

आंसुओं के ड्रेनेज को अवरुद्ध करने वाले विकार

कॉंजेनिटल डैक्र्योस्टीनोसिस (टियर डक्ट का अवरोध जो जन्म के समय मौजूद रहता है)

लक्षण जन्म के कुछ हफ्तों बाद शुरू होते हैं

अक्वायर्ड डैक्र्योस्टीनोसिस (टियर डक्ट्स का उम्र से संबंधित संकरापन)

पानी भरी आँखें जो उम्र के ढलने के साथ धीरे-धीरे बदतर होती हैं

एंट्रोपियॉन (अंदर की ओर मुड़ी हुई पलक)

आम तौर से जाँच के दौरान दिखाई देती है

डैक्र्योसिस्टाइटिस (टियर सैक का संक्रमण)

आँख के कोने के पास और नाक के एक तरफ दर्द या तकलीफ

अक्सर उसी क्षेत्र में सूजन, लालिमा, कोमलता, और गर्म महसूस होना

एक्ट्रोपियॉन (बाहर की ओर मुड़ी हुई पलक)

आम तौर से जाँच के दौरान दिखाई देती है

ट्यूमर

अक्सर बुजुर्ग लोगों में होता है

कभी-कभी टियर सैक के करीब सख्त गाँठ

अन्य कारण (जैसे कि चोटें या दवाएँ)

आम तौर से उन लोगों में जिन्हें इन कारणों के होने का पता होता है

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

इन विषयों में