दांत दर्द के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

पेरिएपिकल ऐब्सेस (दांत की जड़ के आसपास मवाद का जमा होना जिससे तेज़ या पुराने लक्षण वापस आ सकते हैं)

दर्द हाल ही में शुरू हुआ हो सकता है या लंबे समय से चला आ रहा हो सकता है

लगातार दर्द रहना जो चबाने या काटने पर बिगड़ जाता है

आमतौर पर, व्यक्ति प्रभावित दांत की सटीक पहचान कर पाता है

जब दांत को एक मैटल प्रोब या टंग डिप्रेसर (तेज़) के साथ टैप किया जाता है तो दांत कमज़ोर लगता है 

कभी-कभी प्रभावित जड़ पर मौजूद मसूड़े में सूजन और बगल के गाल और/या होंठ में दर्द देने वाली सूजन दिखाई देती है

एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके†

एपिकल पेरियोडोंटाइटिस (दांत की जड़ के आसपास के ऊतकों की सूजन)

एपिकल ऐब्सेस जैसी ही विशेषताएं लेकिन कम गंभीर और प्रभावित जड़ पर सूजन के बिना

एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके†

कैविटीज़

दर्द जो

  • मुख्य रूप से ब्रश करने के बाद या गर्म, ठंडा, या मीठा भोजन चबाने या निगलने या पेय पीने के बाद होता है

  • किसी एक दांत में होता है

  • आमतौर पर, स्टिमुलस को हटाने पर रुक जाता है

आमतौर पर, एक दिखने वाली कैविटी या जड़ की सतह जो मसूड़े ढीले होने या घिसने की वजह से ऐसी हुई है

एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके†

दांत का फ्रैक्चर

चबाने पर तेज़ दर्द होता है

ठंडी चीज़ों के प्रति दांत संवेदनशील हो जाता है

एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके†

पेरिकोरोनाइटिस (इसमें आमतौर पर एक उग रहा या आंशिक रूप से प्रभावित अकल दाढ़ भी शामिल होते हैं)

लगातार हल्का दर्द रहना, खासकर चबाने पर

प्रभावित हुए दांत के आसपास सूजन, लालपन और कभी-कभी मवाद दिखता है

आमतौर पर चबाने वाली मांसपेशियों (ट्रिस्मस) में ऐंठन हो सकती है और मुँह खोलने में दिक्कत आ सकती है

एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके†

पल्पाइटिस (दांत के पल्प की सूजन)

दर्द जो स्टिमुलेशन के बिना होता है और/या जो स्टिमुलेशन के बाद कुछ सेकंड से ज़्यादा समय तक बना रहता है

प्रभावित हुए दांत की पहचान करने में कठिनाई हो सकती है 

एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच करके†

साइनुसाइटिस

एक तरफ के कई ऊपरी दांतों में दर्द, खासतौर पर मोलार्स और प्रीमोलार्स

चबाने के दौरान और जब ऊपरी दांतों को थपथपाया (हल्का सा दबाया) जाता है तो उनमें संवेदनशीलता महसूस होती है

जब साइनस को थपथपाया जाता है तो नाक से रिसाव और वह हिस्सा कमज़ोर महसूस होता है

पोज़ीशन बदलते समय दर्द, खासतौर पर सिर को नीचे झुकाने पर (जैसे कि जूता लेस बांधने के लिए नीचे झुकना) 

डॉक्टरी जांच द्वारा, कभी-कभी साइनस के CT के साथ

साइनुसाइटिस का पता न चलने पर एक दांतों के डॉक्टर द्वारा जांच कराके

बच्चों के दांत निकलना

छोटे बच्चों में दांत उगने के दौरान बेचैनी और उतावलापन होना

आमतौर पर लार टपकना और चीज़ों को चबाना (जैसेकि पालने की रेलिंग/क्रिब रेल)

डॉक्टर की जांच

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टरी जांच के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† आमतौर पर डेंटल एक्स-रे लिए जाते हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी।

इन विषयों में