पेरिएपिकल ऐब्सेस

इनके द्वाराBernard J. Hennessy, DDS, Texas A&M University, College of Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

पेरिएपिकल ऐब्सेस दांत की जड़ में मवाद के इकट्ठा होने को कहते हैं, जो आमतौर पर दांत के आसपास के ऊतकों में फैले संक्रमण के कारण होता है।

(यह भी देखें दांत के विकारों का अवलोकन।)

शरीर बड़ी संख्या में श्वेत रक्त कोशिकाओं के संक्रमण पर हमला करता है। यह मवाद सफेद रक्त कोशिकाओं, मृत ऊतक और बैक्टीरिया का मिश्रण होता है। कभी-कभी, दांत के संक्रमण से बनने वाला मवाद दांत की जड़ के सिरे से हड्डी में से होते हुए मसूड़ों में फैल जाता है, इसलिए दांत की जड़ के पास के मसूड़े सूज जाते हैं। मवाद से सूजन होने पर अक्सर बहुत तेज़ लगातार बना रहने वाला दर्द होता है जो चबाने पर बिगड़ जाता है। दांत जिस जगह पर है उसके आधार पर, संक्रमण आगे नरम ऊतकों या बाकी जगहों में फैल सकता है (सेल्युलाइटिस), जिससे जबड़े में, मुंह के तल में, या गाल वाले हिस्से में सूजन हो सकती है। और आखिर में, ऊतक खुल सकता है, जिससे मवाद बाहर आ सकता है। वायुमार्ग को प्रभावित करने वाले संक्रमण गंभीर और जानलेवा भी हो सकते हैं।

दांतों के डॉक्टर मवाद को बाहर निकालकर संक्रमण फैलने के खतरे की संभावना को कम करने के लिए तुरंत फोड़े का इलाज करते हैं, जिसमें दांत को उखाड़ने या रूट कैनाल ट्रीटमेंट के लिए ओरल सर्जरी की आवश्यकता होती है। एंटीबायोटिक्स संक्रमण को खत्म करने में मदद करते हैं, लेकिन रोगग्रस्त पल्प को हटाना और मवाद को निकालना ज़्यादा ज़रूरी है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Mouth Healthy: यह आम रिसोर्स पोषण के साथ-साथ मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है, साथ ही इससमें अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन की मंज़ूरी वाली सील लगे प्रॉडक्ट चुनने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया है। इसके बारे में भी सलाह दी गई है कि दांतों के डॉक्टर कहाँ पर उपलब्ध हैं और उनसे कैसे और कब मिल सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID