भुखमरी शरीर को कैसे प्रभावित करती है

शरीर के प्रभावित क्षेत्र

प्रभाव

पाचन तंत्र

पेट में कम एसिड बनना

पेट का सिकुड़ना

बार-बार, दस्त होना जो अक्सर घातक होता है

कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (हृदय और रक्त वाहिकाएं)

दिल का आकार कम होना, रक्त को कम मात्रा में पंप कर पाना, हृदय गति धीमी होना और रक्तचाप कम होना

आखिर में, हार्ट फेलियर

श्वसन तंत्र

सांस लेने की गति धीमी होना और फेफड़ों की क्षमता घटना

आखिर में, श्वसन तंत्र नाकाम होना

प्रजनन तंत्र

अंडाशय और टेस्टिस का आकार कम होना

सेक्स की इच्छा कम होना (कामेच्छा/लिबिडो)

माहवारी रुकना

तंत्रिका तंत्र

स्वास्थ्य ठीक न रहने जैसा अनुभव और चिड़चिड़ापन होना

बच्चों में, कभी-कभी बौद्धिक अक्षमता होना

मानसिक गतिविधि का बिगड़ना, विशेष रूप से बुजुर्गों में

सुन्नपन या झुनझुनी होना, विशेष रूप से पैरों और हाथों में

मांसपेशियां

मांसपेशियों के आकार और ताकत में कमी आना, जिससे व्यायाम या काम करने की क्षमता में कमी आ सकती है

रक्त

एनीमिया

चयापचय (ऐसी प्रक्रियाएँ जिनके माध्यम से शरीर, भोजन को ऊर्जा में बदलता है या आवश्यक पदार्थों को सिंथेसाइज़ करता है)

कम शारीरिक तापमान (हाइपोथर्मिया)

हाथ, पैर और पेट में तरल पदार्थ इकट्ठा होना

फैट का गायब होना

त्वचा और बाल

त्वचा पतली, सूखी, बिना लचक वाली होना

सूखे, कम बाल होना जो आसानी से झड़ जाते हैं

आसानी से चोट लगने की प्रवृत्ति होना

प्रतिरक्षा तंत्र

संक्रमण से लड़ने और घावों की मरम्मत करने की क्षमता बिगड़ना

इन विषयों में