मांसपेशियों में ऐंठन पैदा करने वाली स्थितियां

कैटेगरी

उदाहरण

दवाइयाँ और दूसरे मादक पदार्थ

कुछ विशेष दवाओं और अन्य नशीले पदार्थों का इस्तेमाल

एंजियोटेन्सिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स और कुछ बीटा-ब्लॉकर्स (हाइ ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए प्रयुक्त), ब्रोन्कोडायलेटर्स (अस्थमा के उपचार के लिए प्रयुक्त), सिस्प्लैटिन, क्लोफ़ाइब्रेट, मूत्रवर्धक, डोनेपेज़िल, लोवास्टेटिन, गर्भ निरोधक गोलियाँ (मुंह से लिए जाने वाले गर्भ निरोधक), पायराज़ीनामाईड, रेलोक्सोफ़ीन, सिंथेटिक पैराथायरॉइड हार्मोन (टेरिपैराटाइड), टोल्कापोन या विंक्रिस्टाइन

स्टिमुलेंट्स, जैसे एम्फ़ैटेमिन, कैफ़ीन, कोकीन, एफेड्रिन, निकोटीन, या स्यूडोएफ़ेड्रिन

किसी दवाई को लेना अचानक बंद करना

सिडेटिव, जैसे अल्कोहल, बार्बीट्यूरेट्स या बेंज़ोडाइज़ेपाइन

अनिद्रा या चिंता के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ

बीमारियां

मेटाबोलिक और हार्मोनल (एंडोक्राइन) बीमारियां

पोटेशियम का निम्न स्तर (हाइपोकैलिमिया), मैग्नीशियम का निम्न स्तर (हाइपोमैग्नेसिमिया) या कैल्शियम का निम्न स्तर (हाइपोकैल्सीमिया)

शराब पीने के विकार

हाइपोथायरॉइडिज़्म (अंडरएक्टिव थायरॉइड ग्लैंड)

मस्कुलोस्केलेटल बीमारियां

सख्त पिंडली की मांसपेशियाँ

मायोपैथी (मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली बीमारी)

संरचना से जुड़ी समस्याएं, जैसे कि सपाट पैर या जीनू रिकर्वेटम (घुटने को पीछे की ओर झुकाने वाली घुटने के जोड़ की समस्या)

तंत्रिका विकार

मोटर न्यूरॉन बीमारी (सचेत प्रयास से नियंत्रित होने वाली स्वैच्छिक मांसपेशियों को प्रभावित करने वाला तंत्रिका से जुड़ी समस्याएं)

पेरीफेरल न्यूरोपैथी (दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर तंत्रिकाओं को नुकसान)

स्पाइनल के रूट का संपीड़न

जल संतुलन की समस्याएं

डिहाइड्रेशन

नमक या पोटेशियम के अपर्याप्त प्रतिस्थापन से अत्यधिक पसीना

डायलिसिस के प्रभाव—उदाहरण के लिए, यदि शरीर से बहुत अधिक फ़्लूड हटा दिया जाता है या यदि फ़्लूड बहुत जल्दी हटा दिया जाता है

अन्य स्थितियां

व्यायाम और जीवन शैली

व्यायाम के दौरान या उसके तुरंत बाद ऐंठन

देर तक बैठना