करोनरी धमनी बायपास ग्राफ्टिंग (CABG)

करोनरी धमनी बायपास ग्राफ्टिंग (CABG)

करोनरी धमनी बायपास ग्राफ्टिंग (CABG) में, डॉक्टर शरीर के किसी अन्य भाग से धमनी या शिरा लेकर महाधमनी (वह प्रमुख धमनी जो रक्त को हृदय से शरीर के शेष भाग में ले जाती है) को करोनरी धमनी के अवरुद्ध भाग के बाद के क्षेत्र से जोड़ते हैं। इस तरह से रक्त के प्रवाह को नए रास्ते से ले जाया जाता है, और संकरे या अवरुद्ध क्षेत्र को बायपास किया जाता है।