मनोदशा के विकारों का संक्षिप्त वर्णन

इनके द्वाराWilliam Coryell, MD, University of Iowa Carver College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२३

मनोदशा के विकार ऐसे मानसिक स्वास्थ्य विकार हैं जिनमें लंबे समय तक अत्यधिक उदासी (डिप्रेशन), बहुत ज़्यादा खुशी या उत्साह (मैनिया) या दोनों के बने रहने से होने वाली भावनात्मक गड़बड़ियां होती हैं। डिप्रेशन और मैनिया मूड संबंधी विकारों की 2 भावनात्मक चरम सीमाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

दुःख और खुशी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा हैं और उन गंभीर भावनात्मक समस्याओं से अलग हैं जिनका डिप्रेशन और मैनिया के रूप में निदान किया जाता है जो मूड संबंधी विकारों से ग्रसित लोगों द्वारा अनुभव किए जाते हैं।

उदासी किसी नुकसान, हार, निराशा, सदमे या दुर्घटना के प्रति स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। किसी प्रियजन की मृत्यु, तलाक, या रूमानी निराशा जैसे नुकसान या अलगाव पर पैदा होने वाली सामान्य प्रतिक्रियाओं में दुख या शोक सबसे आम है। आम तौर पर, शोक और नुकसान मनोदशा के विकारों के शिकार लोगों को छोड़कर अन्य लोगों में लगातार बने रहने और अक्षम करने वाले अवसाद का कारण नहीं बनते हैं। कुछ लोगों में, किसी प्रियजन की मृत्यु अधिक स्थायी और अक्षम करने वाले अवसाद का कारण बनती है, जिसे लंबा शोक विकार कहा जाता है।

क्या आप जानते हैं...

  • डॉक्टर के पास जाने वाले कई लोग कहते हैं कि वे डिप्रेस महसूस करते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों को डिप्रेशन होता है, जो इतना गंभीर होता है कि उसका निदान मूड संबंधी विकार के रूप में किया जा सकता है।

खुशी, प्रसन्नता या हर्ष वे भावनाएं हैं जिनका अनुभव लोगों को तब होता है, जब वे किसी चीज़ के बारे में सकारात्मक महसूस करते हैं। मैनिया एक असामान्य मनोदशा की स्थिति है जो किसी ऐसे व्यक्ति को खुशी की तरह महसूस हो सकती है, जिसे मनोदशा संबंधी विकार है और वह मैनिया एपिसोड के बीच में है। यह आम तौर पर बहुत ज़्यादा उत्तेजना, अतिसक्रियता और आवेग की अवधि से जुड़ा होता है। किसी मैनिया एपिसोड के दौरान, लोगों को नींद की ज़रूरत में कमी, आत्म-सम्मान या भव्यता में बढ़ोतरी, तेज़ी से विचार आने, तेज़ी से बोलने, व्याकुलता और जोखिम भरे व्यवहार में शामिल होने का अनुभव हो सकता है। मैनिया भावनाओं की सामान्य श्रेणी से काफ़ी अलग है और कामकाज और रिश्तों में नुकसान होने का कारण बन सकता है।

मूड संबंधी विकार का निदान तब किया जाता है, जब उदासी या खुशी सामान्य से ज़्यादा बढ़ जाए, कुछ अन्य लक्षणों के साथ हो और शारीरिक, सामाजिक और काम करने की क्षमता को क्षीण कर दे।

जब सिर्फ़ डिप्रेशन होता है, तो चिकित्सा शब्द है यूनीपोलर विकार, जो कई विकारों का वर्णन कर सकता है:

  • प्रमुख अवसादी विकार

  • स्थायी अवसादी विकार

  • प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर

  • मादक पदार्थ/दवाई से प्रेरित परेशान करने वाले विकार

बाइपोलर विकार, जिनमें मैनिया के एपिसोड की जगह डिप्रेशन के एपिसोड या हाइपोमेनिया (मैनिया का एक कम गंभीर रूप) के एपिसोड शामिल होते हैं, मूड विकार की एक और श्रेणी हैं। अवसाद के बिना उन्माद (जिसे एकध्रुवी (यूनीपोलर) उन्माद कहते हैं) बहुत दुर्लभ है।

लगभग 30% लोग जब अपने डॉक्टर के पास जाते हैं तो अवसाद को उनके लक्षणों में से एक बताते हैं। लेकिन वास्तव में 10% से कम को गंभीर अवसाद होता है। अमेरिका की लगभग 4% आबादी को द्विध्रुवी (बाइपोलर) विकार है।

मनोदशा के विकार बच्चों और किशोरों में भी हो सकते हैं।

मूड संबंधी विकार, खास तौर पर ऐसा विकार जिसमें डिप्रेशन शामिल हो, इसके होने से दूसरी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, जैसे कि रोज़मर्रा की गतिविधियां करने और रिश्तों को बनाए रखने में असमर्थता, भूख न लगना, बहुत ज़्यादा चिंता, और अल्कोहल के इस्तेमाल से संबंधित विकार। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि उपचार नहीं किए गए डिप्रेशन से पीड़ित 15% लोग आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Mental Health America (MHA): एक समुदाय-आधारित ग़ैर-लाभ संगठन जो समग्र कल्याण के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और सार्वजनिक नीति के बारे में शैक्षिक सामग्री और जानकारी देता करता है

  2. National Alliance on Mental Illness (NAMI): अमेरिका का सबसे बड़ा ज़मीनी मानसिक स्वास्थ्य संगठन जो मानसिक रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है

  3. National Institutes of Mental Health (NIMH): मानसिक रोगों के कई पहलुओं के बारे में सामान्य जानकारी, जिनमें शोध, कानून और पहुँच-विस्तार शामिल हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID