साइक्लोथाइमिक विकार

इनके द्वाराWilliam Coryell, MD, University of Iowa Carver College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२३

साइक्लोथाइमिक विकार में, उत्साह की अपेक्षाकृत हल्की और छोटी घटनाएँ (हाइपोमेनिया) और उदासी की हल्की और छोटी घटनाएँ (अवसाद) बारी-बारी से होती हैं।

साइक्लोथाइमिक विकार द्विध्रुवी (बाइपोलर) विकार के समान दिखता है लेकिन कम गंभीर होता है। उत्साह और उदासी की घटनाएँ कम तीव्र होती हैं, जो आम तौर पर केवल कुछ दिनों तक रहती हैं, और अक्सर अनियमित अंतरालों पर दोबारा होती हैं। यह विकार द्विध्रुवी (बाइपोलर) विकार में विकसित हो सकता है या चरम चिड़चिड़ेपन के रूप में जारी रह सकता है।

साइक्लोथाइमिक विकार से ग्रसित लोगों के लिए, उत्साह के एपिसोड के दौरान ऊर्जा व्यवसाय, नेतृत्व, उपलब्धि और कलात्मक रचनात्मकता की सफलता में योगदान कर सकती है। हालांकि, इसके कारण कार्यस्थल और स्कूल के रिकॉर्डों में असमानता, बार-बार निवास बदलना, बार-बार रोमांटिक अलगाव या विवाह का टूटना, और अल्कोहल के सेवन तथा अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के विकार हो सकते हैं।

डॉक्टर साइक्लोथाइमिक विकार का निदान मानसिक स्वास्थ्य लक्षणों के विशिष्ट पैटर्न के आधार पर करते हैं।

(मनोदशा के विकारों का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)

साइक्लोथाइमिक विकार का उपचार

  • शिक्षा और सहायता

  • कभी-कभी ऐसी दवाएँ जो मूड को स्थिर करती हैं

साइक्लोथाइमिक विकार वाले लोगों को यह सीखने की ज़रूरत हो सकती है कि उन्हें अपने तुनकमिज़ाज स्वभाव की चरम अवस्थाओं के साथ कैसे जीवन बिताना चाहिए। हालाँकि, साइक्लोथाइमिक विकार के साथ जीना आसान नहीं होता है क्योंकि ऐसे लोगों के दूसरे लोगों से रिश्ते अक्सर प्रचण्ड होते हैं। लचीले घंटों वाली नौकरी मिलने से, या कलात्मक शौक वाले लोगों के मामले में कला में कैरियर बनाने से इसमें आसानी हो सकती है।

यदि साइक्लोथाइमिक विकार कार्यकलापों को कठिन बनाता हो, तो मनोदशा को स्थिर करने वाली दवाई (जैसे लिथियम या किसी एंटीसीज़र दवाई) का इस्तेमाल किया जा सकता है। लोग एंटीसीज़र दवाई डिवैलप्रोएक्स को लिथियम से बेहतर ढंग से सहन कर पाते हैं। साइक्लोथाइमिक विकार के लिए एंटीडिप्रेसेंट का इस्तेमाल तब तक नहीं किया जाता जब तक कि डिप्रेशन गंभीर न हो और लंबे समय तक न रहे, क्योंकि इन दवाइयों के कारण मूड एक से दूसरे में तेज़ी से (रैपिड साइक्लिंग) स्विंग हो सकता है।

सहायता समूह आम अनुभवों और भावनाओं को साझा करने के लिए मंच प्रदान करके मदद कर सकते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Depression and Bipolar Support Alliance (DBSA), Cyclothymic Disorder: जनरल इन्फ़ॉर्मेशन अबाउट हाउ द डाइग्नोसिस ऑफ़ साइक्लोथाइमिक डिसॉर्डर रिलेट्स टू बाइपोलर डिसॉर्डर (इस बारे में सामान्य जानकारी कि साइक्लोथाइमिक विकार का निदान द्विध्रुवी विकार से कैसे संबंधित है)