दवाओं पर लिवर विकारों के प्रभाव

इनके द्वाराDanielle Tholey, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२४

लिवर विकार की वजह से अक्सर शरीर पर दवाओं के प्रभाव में बदलाव देखा जाता है—उदाहरण के लिए, परिवर्तन द्वारा

  • आंतों से कितनी दवा एब्जॉर्ब होती है

  • लिवर किसी दवा को कितनी जल्दी और पूरी तरह से मेटाबोलाइज़ करता है—उदाहरण के लिए, दवा को सक्रिय रूप में या निष्क्रिय रूप में बदलना (एक ऐसा रूप जिसका शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है)

  • पूरे शरीर में कितनी दवा पहुँचती है

  • शरीर से दवा कितनी जल्दी समाप्त हो जाती है

  • दवा के प्रभाव के प्रति शरीर कितना संवेदनशील है

(दवा और लिवर भी देखें।)

लिवर के विकार किसी दवा को कैसे प्रभावित करते हैं, यह विशेष दवा पर निर्भर करता है। लिवर के विकार कुछ दवाओं के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं, वही कुछ दवाओं के प्रभाव को कम भी कर सकते हैं। दवा का प्रभाव तब बढ़ जाता है जब लिवर किसी दवा को निष्क्रिय करने में कम सक्षम होता है। दवा का प्रभाव तब कम हो जाता है जब लिवर उस दवा को सक्रिय रूप में बदलने में कम सक्षम होता है, या जब लिवर शरीर को दवा को एब्जॉर्ब करने या इसे पूरे शरीर में ले जाने में कम सक्षम बनाता है।

क्या आप जानते हैं...

  • लिवर के विकार कुछ दवाओं के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं, वही कुछ दवाओं के प्रभाव को कम भी कर सकते हैं।

क्रोनिक लिवर विकार से लोग कुछ दवाओं के प्रभाव के प्रति अधिक संवेदनशील बन सकते हैं, तब भी जब विकार द्वारा शरीर में दवा की मात्रा में वृद्धि नहीं की जाती है। उदाहरण के लिए, कुछ विशेष लिवर विकारों से पीड़ित लोग यदि ओपिओइड दर्द निवारक (जैसे कि मॉर्फ़ीन) या सिडेटिव (जैसे कि लोरेज़ेपैम) की छोटी खुराक भी लेते हैं, तो उनके मानसिक क्रियाकलाप बाधित हो सकते हैं, और उन्हें भ्रम, भटकाव और कम सतर्कता महसूस हो सकती है। मानसिक क्रियाकलाप बाधित हो जाते हैं, संभवतः इसलिए कि लिवर विकार की वजह से मस्तिष्क इन दवाओं के प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है।

चूंकि लिवर के विकार जटिल होते हैं, अतः डॉक्टर प्रायः यह पूर्वानुमान नहीं कर सकते कि ये किसी विशेष दवा को कैसे प्रभावित करेंगे। इस प्रकार, लिवर विकार से पीड़ित लोगों के लिए दवा की खुराक को समायोजित करना मुश्किल हो सकता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. U.S. Food and Drug Administration: Sometimes Drugs and the Liver Don't Mix: लिवर पर दवा के उपयोग के संभावित विषाक्त प्रभावों को रोकने के तरीके के बारे में उपभोक्ता के अनुकूल जानकारी।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID