एसिम्प्टोमेटिक बैक्टीरियूरिया

इनके द्वाराTalha H. Imam, MD, University of Riverside School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

एसिम्प्टोमेटिक बैक्टीरियूरिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेशाब में सामान्य से अधिक जीवाणु मौजूद होते हैं, लेकिन इसकी वजह से कोई लक्षण नहीं होता।

    (यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण [UTI] का विवरण भी देखें।)

    एसिम्प्टोमेटिक बैक्टीरियूरिया ऐसे लोगों के कुछ खास समूहों में आम है, जैसे कि जिन लोगों को एक लंबी अवधि के लिए ब्लैडर कैथेटर लगाया जाता है। एसिम्प्टोमेटिक बैक्टीरियूरिया का सामान्य रूप से इलाज नहीं किया जाता है, क्योंकि जीवाणु को खत्म करना मुश्किल हो सकता है और जटिलताएं बहुत कम मामलों में होती हैं। इसके अलावा, एंटीबायोटिक्स देने से शरीर में जीवाणु का संतुलन बदल सकता है, कभी-कभी ऐसे जीवाणु पनपने लगते हैं जिन्हें खत्म करना अधिक कठिन होता है।

    क्या आप जानते हैं...

    • ज़्यादातर लोग जिनके पेशाब में अतिरिक्त जीवाणु हों और कोई लक्षण न हो, उनका इलाज नहीं किया जाना चाहिए।

    एक अपवाद यह है कि यदि व्यक्ति की ऐसी स्थिति हो, जो यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण (UTI) को खास तौर पर जोखिम भरा बनाती है। ऐसी स्थितियों में ये शामिल हो सकती हैं

    उदाहरण के लिए, ब्लैडर का संक्रमण (सिस्टाइटिस) किडनी में ऊपर बढ़कर और किडनी के संक्रमण (पायलोनेफ़्राइटिस) के कारण गर्भावस्था को गंभीर रूप से जटिल बना सकता है, जिसके कारण समय से पहले प्रसव हो सकता है। इसके अलावा, UTI से प्रत्यारोपित किडनी को नुकसान पहुँच सकता है। UTI संभावित रूप से उन लोगों में घातक खून के बहाव में संक्रमण पैदा कर सकता है, जिनका प्रतिरक्षा प्रणाली दवा या विकार की वजह से कमज़ोर हो जाती है। कभी-कभी, कैंसर की कीमोथेरेपी के बाद इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है। एसिम्प्टोमेटिक बैक्टीरियूरिया का इलाज कभी-कभी उन लोगों में भी किया जाता है, जिन्हें कुछ खास प्रकार के किडनी स्टोन होते हैं, जिन्हें ख़त्म नहीं किया जा सकता (और इस तरह बार-बार UTI होने का कारण बनते हैं) और उन लोगों में, जिनके लिए यूरिनरी ट्रैक्ट की सर्जिकल प्रक्रिया होना तय है।

    चूंकि एसिम्प्टोमेटिक बैक्टीरियूरिया का आमतौर पर इलाज नहीं किया जाता है, इसलिए डॉक्टर आमतौर पर इसकी पहचान करने के लिए तब तक परीक्षण नहीं करते, जब तक कि व्यक्ति की ऐसी स्थिति न हो जो इस तरह के उपचार का आश्वासन देता हो। बैक्टीरियूरिया की पुष्टि पेशाब के कल्चर द्वारा की जा सकती है, जिसमें जीवाणु की संख्या और प्रकार की पहचान करने के लिए पेशाब के नमूने से जीवाणु को प्रयोगशाला में विकसित किया जाता है। पेशाब के नए आसान परीक्षण कभी-कभी बार-बार होने वाले UTI के लिए ऐसे असामान्य रोगाणुओं के बारे में बता सकते हैं, जिन पर उपचार का असर नहीं होता। जब उपचार किया जाता है, तो एंटीबायोटिक थेरेपी दी जाती है।

    प्रयोगशाला परीक्षण
    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID