बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर का दवा से उपचार

इनके द्वाराBruce A. Kaiser, MD, Nemours/Alfred I. DuPont Hospital for Children
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२१ | संशोधित सित॰ २०२२

    उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) मैं धमनियों में लगातार रूप से उच्च दबाव होता है। कुछ बच्चे जिनको हाई ब्लड प्रेशर होता है, उनको इसे कम करने के लिए दवाओं की ज़रूरत होती है।

    (बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर भी देखें।)

    13 वर्ष से कम आयु के बच्चों में, वे मान जिन्हें उच्च माना जाता है, वे लिंग, आयु और कद पर आधारित होते हैं। इस प्रकार, कोई स्पष्ट ब्लड प्रेशर नहीं है जो सभी बच्चों के लिए हाई ब्लड प्रेशर को दर्शाता है। इसके बजाए, यदि ब्लड प्रेशर समान लिंग, आयु और कद वाले बच्चों के ब्लड प्रेशर के 90% के समान या उससे अधिक है, तो हाई ब्लड प्रेशर का निदान किया जाता है।

    किशोरों में (13 वर्ष की आयु और अधिक), ब्लड प्रेशर को वयस्कों की तरह वर्गीकृत किया जाता है:

    • सामान्य: 120 सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर से कम तथा 80 डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर से कम

    • बढ़ा हुआ: 120 से 129 सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर तथा 80 डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर से कम

    • चरण 1 (हलका) हाई ब्लड प्रेशर: 130/80 से 139/89)

    • चरण 2 हाई ब्लड प्रेशर: 140/90 या उच्चतर

    यदि निम्नलिखित में से कुछ भी लागू होता है, तो तत्काल दवा उपचार (तथा जीवनशैली परिवर्तन) को खास तौर पर शुरू किया जाता है:

    • हाई ब्लड प्रेशर, फिर चाहे गंभीरता कितनी भी क्यों न हो, उसके कारण लक्षण पैदा होते हैं।

    • चरण 1 हाइपरटेंशन के कारण अंग दुष्क्रिया या क्षति होती है।

    • चरण 2 हाइपरटेंशन मौजूद है।

    • बच्चों को क्रोनिक किडनी रोग, डायबिटीज, या हृदय रोग होता है फिर चाहे हाई ब्लड प्रेशर का चरण कुछ भी क्यों न हो।

    ऐसे बच्चे जिनको हलका हाई ब्लड प्रेशर होता है जिसे जीवनशैली संबंधी परिवर्तनों के 6 महीने बाद भी नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, तो उन्हें दवा से उपचार की आवश्यकता होगी।

    हाई ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए प्रयुक्त दवाओं को एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ कहा जाता है। उपचार उस समय सबसे अधिक प्रभावी होता है जब माता-पिता, बच्चा तथा डॉक्टर अच्छे से बातचीत करते हैं तथा दवा उपचार प्रोग्राम पर चर्चा करते हैं, जिसमें संभावित दुष्प्रभाव भी शामिल हैं। किसी भी एंटीहाइपरटेंसिव दवा के दुष्प्रभाव हो सकते हैं, इसलिए माता-पिता को उनके प्रति सजग रहना चाहिए। यदि दुष्प्रभाव विकसित हो जाता है, तो माता-पिता या बच्चे को डॉक्टर को बताना चाहिए, जो खुराक को एडजस्ट कर सकता है या कोई अन्य दवा से प्रतिस्थापन कर सकता है।

    डॉक्टर खास तौर पर मौखिक एंटीहाइपरटेंसिव दवा की निम्न खुराक से शुरुआत करते हैं और ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए खुराक को तब तक बढ़ाया जाता है जब तक कि दवा की उच्चतम खुराक तक नहीं पहुंच जाती या कोई साइड इफेक्‍ट सामने नहीं आ जाता। यदि ब्लड प्रेशर अभी भी बहुत हाई है, तो डॉक्टर बच्चे को दूसरी दवा दे सकता है या दवा बदल सकता है।

    अनेक प्रकार की एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ उपलब्ध हैं। श्रेणियों में निम्नलिखित शामिल हैं

    अलग-अलग प्रकार की एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ भिन्न-भिन्न तरीकों से काम करती हैं, इसलिए उपचार के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित किसी व्यक्ति में एक से अधिक दवाओं को प्रिस्क्राइब किया जाना कोई असामान्य बात नहीं है।

    टेबल
    टेबल

    एड्रीनर्जिक ब्लॉकर

    एड्रेनर्जिक ब्लॉकर जिनमें अल्फा-ब्लॉकर, बीटा-ब्लॉकर (अटेनोलोल), अल्फा-बीटा ब्लॉकर (लेबेटोलोल), अल्फा-एगोनिस्ट (क्लोनिडाइन) तथा परीधीय रूप से काम करने वाले एड्रेनर्जिक ब्लॉकर। ये दवाइयाँ सिम्पेथेटिक प्रभाग, जो स्वायत्त तंत्रिका प्रणाली जो रक्तचाप को बढ़ा कर तनाव के प्रति तेजी से प्रतिक्रिया कर सकती है, का हिस्सा है, के प्रभावों को अवरुद्ध करती हैं।

    बीटा-ब्लॉकर सबसे आम रूप से प्रयुक्त एड्रीनर्जिक ब्लॉकर हैं।

    अल्फा-ब्लॉकर को अब हाई ब्लड प्रेशर के मुख्य उपचार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

    अन्य एंटीहाइपटेंसिव दवाओं की तुलना में इस बात की संभावना अधिक है कि अल्फा-एगोनिस्ट से निद्रालुता, थकान, तथा डिप्रेशन हो सकता है, इसलिए अब उनका इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है। क्लोनिडाइन का इस्तेमाल पैच के रूप में किया जा सकता है।

    एंजियोटेंसिन-कन्व्हर्टिंग एंज़ाइम (एसीई) इनहिबिटर

    आंशिक रूप से ACE इन्हिबिटर ब्लड प्रेशर को आर्टेरियोलेस (किडनी और हृदय की छोटी रक्त वाहिकाएं) को डायलेट करके कम करती हैं। ये दवाएँ एंजियोटेंसिन II, शरीर में एक रासायनिक यौगिक जो आर्टेरिलोसेस को संकुचित करता है, के फॉर्मेंशन को रोक कर आर्टेरिलोसेस को डायलेट करती हैं। विशिष्ट रूप से, ये इन्हिबिटर एंजियोटेंसिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम की क्रिया को अवरुद्ध करते हैं, जो एंजियोटेंसिन वन को एंजियोटेंसिन II में बदलता है (देखें चित्र रक्तचाप को विनियमित करना)।

    एंजियोटेन्सिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (ARB)

    ARB, ACE इंहीबीटर द्वारा प्रयुक्त तंत्र की तरह ही ब्लड प्रेशर को कम करते हैं: ये सीधे तौर पर एंजियोटेन्सिन II की एक्शन को ब्लॉक करते हैं, जिसकी वजह से आर्टेरिओल्स संकुचित होती हैं। क्योंकि मेकेनिज़्म अधिक डायरेक्ट होता है, ARB से कम दुष्प्रभाव होते हैं।

    कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स

    कैल्शियम चैनल ब्लॉकर एक बिल्कुल अलग प्रक्रिया के द्वारा धमनिकाओं को चौड़ा करते हैं। ये दवाएँ शॉर्ट एक्टिंग या लॉंग एक्टिंग हो सकती हैं। शॉर्ट-एक्टिंग कैल्शियम चैनल ब्लॉकरों का उपयोग उच्च रक्तचाप के उपचार के लिए नहीं किया जाता है।

    थियाज़ाइड मूत्रवर्धक

    थायाज़ाइड डाइयूरेटिक (जैसे क्लोरथालिडोन) संभवतः पहली दवा हो सकती है जिसे उच्च ब्लड प्रेशर का उपचार करने के लिए दिया जा सकता है। मूत्रवर्धक दवाइयाँ रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर सकती हैं। मूत्रवर्धक दवाइयाँ गुर्दों द्वारा सोडियम और पानी के निष्कासन, समूचे शरीर में तरल की मात्रा को कम करने और इस तरह से रक्तचाप कम करने में भी मदद करती हैं।

    थायाज़ाइड डाइयूरेटिक के कारण पोटेशियम को पेशाब के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है, इसलिए पोटेशियम सप्लीमेंट को कभी-कभी थायाज़ाइड डाइयुरेटिक्स के साथ अवश्य लिया जाना चाहिए।

    वैसोडाइलेटर्स

    डायरेक्ट वैसोडाइलेटर्स एक और तरीके से रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करते हैं। इस प्रकार की दवा को लगभग कभी भी अकेले प्रयोग में नहीं लाया जाता है। इसके बजाए, दूसरी या तीसरी दवा के रूप में किसी वैसोडाइलेटर को जोड़ा जाता है जब किसी अन्य दवा से अकेले पर्याप्त रूप से ब्लड प्रेशर में कमी नहीं होती है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID