बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर का दवाई से उपचार

इनके द्वाराMichael A. Ferguson, MD, Harvard Medical School
द्वारा समीक्षा की गईMichael SD Agus, MD, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v60529509_hi
हाल ही में जोड़ा गया

विषय संसाधन

उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) मैं धमनियों में लगातार रूप से उच्च दबाव होता है। कुछ बच्चे जिनको हाई ब्लड प्रेशर होता है, उनको इसे कम करने के लिए दवाओं की ज़रूरत होती है।

(बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर भी देखें।)

13 वर्ष से कम आयु के बच्चों में, वे मान जिन्हें उच्च माना जाता है, वे लिंग, आयु और कद पर आधारित होते हैं। इस प्रकार, ऐसा कोई एकमात्र ब्लड प्रेशर माप नहीं है जो सभी बच्चों के लिए हाई ब्लड प्रेशर को दर्शाता है। 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ब्लड प्रेशर को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जाता है:

  • सामान्य: समान आयु, लिंग और कद वाले अन्य बच्चों के 90% से कम या उससे कम

  • बढ़ा हुआ: समान आयु, लिंग और आकार के 90% अन्य लोगों से अधिक, लेकिन चरण 1 के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कद नहीं है

  • चरण 1: समान आयु, लिंग और कद के 95% अन्य लोगों से अधिक, लेकिन चरण 2 हाइपरटेंशन की पात्रता पाने के लिए पर्याप्त नहीं है

  • चरण 2: चरण 1 स्तर से 12 मिमी Hg अधिक

किशोरों में (13 वर्ष की आयु और अधिक), ब्लड प्रेशर को वयस्कों की तरह वर्गीकृत किया जाता है:

  • सामान्य: 120 सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर से कम तथा 80 डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर से कम

  • बढ़ा हुआ: 120 से 129 सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर तथा 80 डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर से कम

  • चरण 1 (हलका) हाई ब्लड प्रेशर: 130/80 से 139/89)

  • चरण 2 हाई ब्लड प्रेशर: 140/90 या उच्चतर

13 वर्ष से कम आयु के बच्चों में यदि BP की संख्या उनकी आयु, लिंग और आकार-आधारित सीमा से कम होती है, तो इसे वर्गीकृत करने के लिए वयस्क सीमा का उपयोग किया जाता है।

यदि निम्न में से कोई भी लागू होता है तो आमतौर पर तत्काल दवाई उपचार (साथ ही जीवनशैली में बदलाव) शुरू किया जाता है:

  • हाई ब्लड प्रेशर, फिर चाहे गंभीरता कितनी भी क्यों न हो, उसके कारण लक्षण पैदा होते हैं।

  • चरण 1 हाइपरटेंशन के कारण अंगों का डिस्फ़ंक्शन या क्षति होती है या जीवनशैली में बदलाव से भी इसमें सुधार नहीं होता है।

  • चरण 2 हाइपरटेंशन मौजूद है।

  • बच्चों को क्रोनिक किडनी रोग, डायबिटीज, या हृदय रोग होता है फिर चाहे हाई ब्लड प्रेशर का चरण कुछ भी क्यों न हो।

ऐसे बच्चे जिनको हल्का हाई ब्लड प्रेशर होता है जिसे जीवनशैली संबंधी परिवर्तनों के लगभग 6 महीने बाद भी नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, तो उन्हें दवा से उपचार की आवश्यकता होगी।

हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ कहलाती हैं। उपचार उस समय सबसे अधिक प्रभावी होता है जब माता-पिता, बच्चा तथा डॉक्टर अच्छे से बातचीत करते हैं तथा दवा उपचार प्रोग्राम पर चर्चा करते हैं, जिसमें संभावित दुष्प्रभाव भी शामिल हैं। किसी भी एंटीहाइपरटेंसिव दवाई के दुष्प्रभाव हो सकते हैं, इसलिए माता-पिता को उनके प्रति सतर्क रहना चाहिए। अगर दुष्प्रभाव विकसित होते हैं, तो माता-पिता या बच्चे को डॉक्टर को बताना चाहिए, जो खुराक में बदलाव कर सकते हैं या उसकी जगह कोई और दवाई लिख सकते हैं।

डॉक्टर आमतौर पर मुंह से दी जाने वाली एंटीहाइपरटेंसिव दवाओं की कम खुराक से शुरुआत करते हैं और ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए आवश्यकतानुसार खुराक को तब तक बढ़ाते हैं, जब तक कि दवाई की उच्चतम खुराक तक नहीं पहुंच जाती या दुष्प्रभाव सामने नहीं आ जाते। अगर ब्लड प्रेशर अभी भी बहुत अधिक है, तो डॉक्टर बच्चों को दूसरी दवा दे सकते हैं या दवा बदल सकते हैं।

कई प्रकार की एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ हैं। श्रेणियों में निम्नलिखित शामिल हैं:

अलग-अलग प्रकार की एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ भिन्न-भिन्न तरीकों से काम करती हैं, इसलिए उपचार के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित किसी व्यक्ति में एक से अधिक दवाओं को प्रिस्क्राइब किया जाना कोई असामान्य बात नहीं है।

टेबल
टेबल

एड्रीनर्जिक ब्लॉकर

हाइपरटेंशन के लिए उपयोग किए जाने वाले एड्रेनर्जिक ब्लॉकर्स में बीटा-ब्लॉकर (अटेनोलोल), अल्फा-बीटा ब्लॉकर (लेबेटालोल), अल्फा-एगोनिस्ट (क्लोनिडाइन) शामिल हैं। ये दवाएं स्वायत्त तंत्रिका तंत्र के सिम्पेथेटिक डिवीज़न के प्रभावों को रोकती हैं, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाकर तनाव के प्रति तेज़ी से प्रतिक्रिया दे सकता है।

बीटा-ब्लॉकर सबसे आम रूप से प्रयुक्त एड्रीनर्जिक ब्लॉकर हैं। सामान्य दुष्प्रभावों में थकान, चक्कर आना, भूख में परिवर्तन और मनोदशा में परिवर्तन शामिल हैं।

अन्य एंटीहाइपरटेंसिव दवाओं की तुलना में इस बात की संभावना अधिक है कि अल्फा-एगोनिस्ट से उनींदापन, थकान, तथा डिप्रेशन हो सकता है, इसलिए अब उनका इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है। क्लोनिडाइन का इस्तेमाल पैच के रूप में किया जा सकता है।

एंजियोटेंसिन-कन्व्हर्टिंग एंज़ाइम (एसीई) इनहिबिटर

ACE इन्हिबिटर्स किडनी और आर्टेरियोलेस (छोटी रक्त वाहिकाओं) को फैलाकर ब्लड प्रेशर को कम करती हैं। ये दवाएं एंजियोटेन्सिन II के निर्माण को रोककर धमनियों को फैलाती हैं, जो शरीर में उत्पादित एक रसायन है जो धमनियों को संकुचित करता है। खास तौर पर, ये इन्हिबिटर एंजियोटेन्सिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम की गतिविधि को ब्लॉक करते हैं, जो एंजियोटेन्सिन I को एंजियोटेन्सिन II में बदलता है (आकृति ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करना देखें)। खांसी ACE इन्हिबिटर्स का सबसे आम दुष्प्रभाव है।

एंजियोटेन्सिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (ARB)

ARB, ACE इंहीबीटर द्वारा प्रयुक्त तंत्र की तरह ही ब्लड प्रेशर को कम करते हैं: ये सीधे तौर पर एंजियोटेन्सिन II की एक्शन को ब्लॉक करते हैं, जिसकी वजह से आर्टेरिओल्स संकुचित होती हैं। क्योंकि मेकेनिज़्म अधिक डायरेक्ट होता है, ARB से कम दुष्प्रभाव होते हैं।

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर एक बिल्कुल अलग प्रक्रिया के द्वारा धमनिकाओं को चौड़ा करते हैं। ये दवाइयां थोड़े समय में असर करने वाली या लंबे समय में असर करने वाली हो सकती हैं। शॉर्ट-एक्टिंग कैल्शियम चैनल ब्लॉकरों का उपयोग उच्च रक्तचाप के उपचार के लिए नहीं किया जाता है। हाई ब्लड प्रेशर के लिए उपयोग किए जाने वाले कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स के सबसे आम दुष्प्रभाव चक्कर आना और हृदय गति का तेज होना हैं।

थियाज़ाइड मूत्रवर्धक

थायाज़ाइड डाइयुरेटिक (जैसे कि क्लोरथैलिडोन) हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए दी जाने वाली सबसे पहली दवाई हो सकती है। मूत्रवर्धक दवाइयाँ रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर सकती हैं। मूत्रवर्धक दवाइयाँ गुर्दों द्वारा सोडियम और पानी के निष्कासन, समूचे शरीर में तरल की मात्रा को कम करने और इस तरह से रक्तचाप कम करने में भी मदद करती हैं।

थायाज़ाइड डाइयूरेटिक के कारण पोटेशियम को पेशाब के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है, इसलिए पोटेशियम सप्लीमेंट को कभी-कभी थायाज़ाइड डाइयुरेटिक्स के साथ अवश्य लिया जाना चाहिए।

डायरेक्ट वैसोडाइलेटर्स

डायरेक्ट वैसोडाइलेटर्स एक और तरीके से रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करते हैं। इस प्रकार की दवाई को लगभग कभी भी अकेले प्रयोग में नहीं लाया जाता है। इसके बजाय, वैसोडाइलेटर को दूसरी या तीसरी दवा के रूप में जोड़ा जाता है जब किसी अन्य दवा से अकेले पर्याप्त रूप से ब्लड प्रेशर में कमी नहीं होती है।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID