स्पाइन में एपिड्यूरल ऐब्सेस

इनके द्वाराMichael Rubin, MDCM, New York Presbyterian Hospital-Cornell Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

एक स्पाइनल एपिड्यूरल ऐब्सेस स्पाइन और स्पाइनल कॉर्ड को कवर करने वाले ऊतक की बाहरी परत (ड्यूरा मेटर) के बीच की जगह में मवाद इकट्ठा होता है (एपिड्यूरल स्पेस)। ये ऐब्सेस स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव (संपीड़न) डाल सकते हैं।

  • एपिड्यूरल ऐब्सेस अक्सर शरीर में किसी अन्य संक्रमण से बैक्टीरिया के कारण होते हैं।

  • वे पीठ दर्द का कारण बन सकते हैं, जो गंभीर हो सकता है, और पैरों की कमजोरी या आंशिक लकवा, ब्लैडर और पेट नियंत्रण को खोना, बुखार और अन्य गंभीर लक्षण हो सकते हैं।

  • डॉक्टर स्पाइनल कॉर्ड में एपिड्यूरल ऐब्सेस का निदान करने के लिए मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) का उपयोग करते हैं या यदि MRI अनुपलब्ध हो, तो माइलोग्राफ़ी के बाद कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी होती है।

  • डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं से ऐब्सेस का उपचार करते हैं, और यदि ऐब्सेस गंभीर समस्याएं पैदा कर रहा है, तो वे इसे तुरंत सुखा देते हैं।

(स्पाइनल कॉर्ड की बीमारियों का विवरण भी देखें।)

स्पाइनल कॉर्ड में एपिड्यूरल ऐब्सेस अक्सर अन्य संक्रमण के कारण, ज़्यादातर त्वचा में या स्पाइनल कॉर्ड के पास ऊतकों में होते हैं। हालांकि, कभी-कभी एपिड्यूरल ऐब्सेस दिल की वॉल्व (एन्डोकार्डाइटिस), दबाव से घावों, स्पाइन की हड्डियों में संक्रमण (ओस्टियोमाइलाइटिस), या डेंटल ऐब्सेस के संक्रमण की वजह से होते हैं। एपिड्यूरल ऐब्सेस एक आक्रामक प्रक्रिया जैसे स्पाइनल कॉर्ड की सर्जरी या एपिड्यूरल स्पेस में कैथेटर के प्लेसमेंट के बाद भी विकसित हो सकते हैं।

आमतौर पर, इन ऐब्सेस का कारण बनने वाले बैक्टीरिया स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (60%), ऐशेरिशिया कोलाई या अन्य ग्राम-नकारात्मक बैक्टीरिया (15%) या स्ट्रेप्टोकोकी (10%) हैं। कभी-कभी, ऐब्सेस ट्यूबरक्लोसिस के कारण होता है जो स्पाइन (पॉट बीमारी) या इंजेक्शन दवा के उपयोग को प्रभावित करता है। लगभग एक तिहाई लोगों में, कारण सुनिश्चित नहीं किया जा सकता।

स्पाइनल एपिड्यूरल ऐब्सेस के लक्षण

स्पाइनल एपिड्यूरल ऐब्सेस के लक्षण पीठ दर्द से शुरू होते हैं। ऐब्सेस के आस-पास की जगह स्पर्श करने में कोमल होती है। दर्द गंभीर हो सकता है और लेटने पर बदतर हो जाता है। बुखार आना आम बात है।

ऐब्सेस स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव (संपीड़न) डाल सकता है। अगर पीठ के निचले हिस्से में एक एपिड्यूरल ऐब्सेस होता है, तो यह कौडा इक्विना को संकुचित कर सकता है, जिससे कौडा इक्विना सिंड्रोम हो सकता है। कौडा इक्विना सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के नितंबों, जननांग क्षेत्र, मूत्राशय और मलाशय (जिसे सैडल क्षेत्र कहा जाता है) में संवेदना नष्ट हो सकती है। उनके पैर कमजोर या आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो सकते हैं। वे मूत्र को रोके रख सकते हैं या मूत्राशय (यूरिनरी इनकॉन्टिनेन्स) या पेट (फ़ेकल इनकॉन्टिनेन्स) का नियंत्रण खो सकते हैं। उन्हें चलने में परेशानी हो सकती है। लक्षण घंटों से लेकर कुछ दिनों में बढ़ सकते हैं।

स्पाइनल एपिड्यूरल ऐब्सेस का निदान

  • मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (MRI)

यदि लोगों को बिना किसी वजह के बहुत ज़्यादा पीठ का दर्द होता है, खासकर जब स्पाइन स्पर्श करने में कोमल होती है या जब उन्हें बुखार होता है या हाल ही में संक्रमण या डेंटल प्रक्रिया होती है, तो डॉक्टरों को स्पाइनल कॉर्ड के एपिड्यूरल ऐब्सेस पर संदेह हो सकता है।

MRI का उपयोग करके स्पाइनल एपिड्यूरल ऐब्सेस का निदान किया जाता है। यदि MRI उपलब्ध नहीं है, तो कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) के बाद माइलोग्राफ़ी का उपयोग किया जा सकता है। खून के नमूने और, जब संभव हो, संक्रमित जगहों से नमूने लिए जाते हैं और विकसित (कल्चर्ड) करने के लिए एक प्रयोगशाला में भेजे जाते हैं, ताकि ऐब्सेस पैदा करने वाले बैक्टीरिया की पहचान की जा सके। खून के नमूने की जांच से अक्सर संक्रमण के प्रमाण का पता चलता है, जैसे कि सफेद रक्त कोशिका की बढ़ी हुई संख्या।

स्पाइनल एपिड्यूरल ऐब्सेस का इलाज

  • एंटीबायोटिक्स

  • यदि ऐब्सेस स्पाइनल कॉर्ड को संकुचित करते हैं, तो तुरंत इसके द्रव को निकालें

समस्याओं को रोकने या कम करने के लिए एपिड्यूरल ऐब्सेस का तेजी से उपचार की आवश्यक है।

एंटीबायोटिक्स पर्याप्त हो सकती हैं। हालांकि, यदि ऐब्सेस स्पाइनल कॉर्ड को संकुचित करते हैं, जिससे पैरों में कमजोरी या लकवा, इनकॉन्टिनेन्स या अन्य गंभीर समस्याएं होती हैं, तो उन्हें तुरंत सर्जरी से सुखा दिया जाता है। ऐब्सेस से मवाद का एक नमूना विश्लेषण और कल्चर्ड करने के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा जाता है, ताकि ऐब्सेस पैदा करने वाले बैक्टीरिया की पहचान करने में मदद मिल सके।

आमतौर पर, परीक्षण के नतीजों की प्रतीक्षा किए बिना एंटीबायोटिक्स शामिल बैक्टीरिया का उपचार करने के लिए दिए जाते हैं। परीक्षण के नतीजे उपलब्ध होने पर, उन्हें ज़रूरत के मुताबिक बदल दिया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID