डेलिरियम और डेमेंशिया का विवरण

इनके द्वाराJuebin Huang, MD, PhD, Department of Neurology, University of Mississippi Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

    डेलिरियम और डेमेंशिया मानसिक (संज्ञानात्मक) विकारों के सबसे आम कारण हैं - सामान्य रूप से ज्ञान प्राप्त करने, उसे बनाए रखने और उसका इस्तेमाल करने में असमर्थता।

    हालांकि डेलिरियम और डेमेंशिया एक साथ हो सकते हैं, पर ये काफ़ी अलग होते हैं:

    • डेलिरियम अचानक शुरू होता है, मानसिक कार्य में उतार-चढ़ाव का कारण बनता है और आमतौर बार-बार होता है।

    • डेमेंशिया धीरे-धीरे शुरू होता है, इसकी प्रगति भी धीरे होती है और आमतौर पर बार-बार नहीं होता है।

    इसके अलावा, ये दोनों विकार मानसिक क्रियाकलाप को अलग-अलग तरह से प्रभावित करते हैं:

    • डेलिरियम मुख्य रूप से ध्यान को प्रभावित करता है।

    • डेमेंशिया मुख्यतः स्मृति को प्रभावित करता है।

    डेलिरियम और डेमेंशिया दोनों किसी भी उम्र में हो सकते हैं, लेकिन मस्तिष्क में उम्र से जुड़े परिवर्तनों के कारण बुजुर्गों में यह कहीं ज़्यादा आम है।

    टेबल
    टेबल
    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID