पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२४

आपका व्यक्तित्व आपके सोचने, समझने, प्रतिक्रिया करने, और लोगों से मिलने-जुलने का अद्वितीय तरीका है।

व्यक्तित्व विकार केवल असामान्य व्यक्तित्व ही नहीं होता है। यह तब होता है जब आपके व्यक्तित्व की विशेषताएँ आपके जीवन में उल्लेखनीय समस्याएँ पैदा करती हैं या आपको अन्य लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करने से रोकती हैं।

पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार क्या है?

पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार यह है:

  • अविश्वास और संदेह का एक पैटर्न है जबकि ऐसा महसूस करने का कोई कारण नहीं होता है

पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त लोग अक्सर:

  • अन्य लोगों को आक्रामक और खतरनाक तथा उन्हें नुकसान पहुँचाने या धोखा देने के लिए तत्पर समझते हैं

  • अन्य लोगों के शब्दों या हरकतों की व्याख्या अपमान के रूप में करते हैं जबकि उनका वैसा मतलब नहीं होता है

  • बदले की भावना रखते हैं, वफ़ादारी की माँग करते हैं, और जब उन्हें लगता है कि किसी ने उन्हें धोखा दिया है तो ज़ोरदार प्रतिक्रिया करते हैं

  • करीबी रिश्ते बनाने में कठिनाई महसूस करते हैं क्योंकि वे लोगों पर भरोसा नहीं करते हैं

  • खतरे में होने की अनुभूति होने पर तुरंत निंदा करते हैं

पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त लोगों को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ, व्यग्रता, अभिघात-उपरांत तनाव विकार (PTSD), एल्कोहॉल की लत का विकार, या कोई अन्य व्यक्तित्व विकार (जैसे सीमावर्ती व्यक्तित्व) भी होता है।

पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार क्यों होता है?

डॉक्टरों को लगता है कि पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार एक से दूसरी पीढ़ी में जाता है। बचपन के अनुभवों (जैसे कि दुर्व्यवहार) के कारण लोगों में पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार होने की संभावना बढ़ सकती है।

डॉक्टर पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार का उपचार निम्नलिखित से करते हैं:

  • उपचार

  • कभी-कभी, अवसाद-रोधी और एंटीसाइकोटिक जैसी दवाएँ

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID