पतित इजेकुलेशन

इनके द्वाराIrvin H. Hirsch, MD, Sidney Kimmel Medical College of Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४

पतित इजेकुलेशन ऐसी स्थिति है जिसमें वीर्य लिंग के माध्यम से बाहर निकलने के बजाय मूत्राशय में पीछे की ओर इजेकुलेट होता है।

(पुरुषों में यौन क्रिया और डिस्फ़ंक्शन का विवरण भी देखें।)

पतित इजेकुलेशन में, मूत्राशय का वह भाग जो सामान्य रूप से इजेकुलेशन के दौरान बंद हो जाता है (मूत्राशय के ऊपर का हिस्सा) खुला रहता है, जिससे वीर्य मूत्राशय में पीछे की ओर जाता है। सबसे सामान्य कारणों में कैंसर-रहित प्रोस्टेट वृद्धि के लिए प्रोस्टेट सर्जरी है। रेट्रोग्रेड इजेकुलेशन के अन्य सामान्य कारणों में डायबिटीज, स्पाइनल कॉर्ड की चोटें, कुछ दवाएँ और कुछ सर्जिकल ऑपरेशन (प्रमुख एब्डॉमिनल या पेल्विक सर्जरी सहित) शामिल हैं।

पतित इजेकुलेशन से पीड़ित पुरुष तब भी ऑर्गेज्म प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, पतित इजेकुलेशन लिंग से इजेकुलेट हुए वीर्य की मात्रा को कम कर देता है। कई बार वीर्य नहीं निकलता है। इस स्थिति से निसंतानता हो सकती है, लेकिन अन्यथा हानिकारक नहीं है।

डॉक्टर ऑर्गेज्म के तुरंत बाद लिए गए मूत्र के नमूने में बड़ी मात्रा में शुक्राणु पाकर पतित इजेकुलेशन का निदान करते हैं।

पतित इजेकुलेशन का इलाज

  • दवाएँ

जब तक निसंतानता चिंता का विषय न हो, पुरुषों को आमतौर पर किसी इलाज की आवश्यकता नहीं होती है। रेट्रोग्रेड इजेकुलेशन से पीड़ित लगभग एक तिहाई पुरुषों में ब्लैडर के ऊपरी हिस्से को बंद करने वाली दवाओं (जैसे कि स्यूडोएफ़ेड्रिन या इमीप्रामिन) से उपचार से सुधार होता है। हालांकि, इन दवाओं को लेने वाले पुरुषों को सतर्क रहना चाहिए और हृदय गति तथा ब्लड प्रेशर में वृद्धि के लिए समय-समय पर अपने डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। इन दवाओं का उपयोग प्रजनन क्षमता चाहने वाले पुरुषों तक ही सीमित है।

अगर निसंतानता के लिए उपचार जरूरी हो और दवाएँ मदद न करें, तो डॉक्टर कभी-कभी इन्सेमिनेशन के लिए पुरुष के शुक्राणु एकत्रित कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • अगर निसंतानता पतित इजेकुलेशन या इजेकुलेट करने में असमर्थता के कारण होती है, तो कृत्रिम गर्भाधान संभव हो सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID