गर्भावस्था एक महिला के शरीर में कई बदलाव लाती है। उनमें से ज़्यादातर प्रसव के बाद गायब हो जाते हैं। इन बदलावों से कुछ लक्षण पैदा होते हैं (आपके शरीर में नई या अलग-अलग संवेदनाएँ), जिनमें से ज़्यादातर सामान्य ही होते हैं। हालांकि, कुछ विकार, जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर गर्भावस्था के दौरान विकसित हो सकता है और कुछ लक्षण ऐसे किसी विकार का संकेत दे सकते हैं।
यदि पिछली गर्भावस्थाओं में प्रसव पीड़ा जल्दी हुई थी, तो महिलाओं को जैसे ही कोई संकेत मिले कि प्रसव पीड़ा शुरू हो रही है, उन्हें अपने डॉक्टर को सूचित करना चाहिए।
गर्भावस्था के सामान्य लक्षण
गर्भावस्था में कई लक्षण सामान्य होते हैं। वे अक्सर मध्यम ही होते हैं और गर्भावस्था-संबंधी सामान्य बदलावों की वजह से होते हैं। हालांकि, अगर लक्षण नया है, गंभीर है या लगातार है, तो महिला को अपनी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
ऐसे लक्षण जो आम तौर पर गर्भावस्था-संबंधी बदलावों की वजह से हैं अगर लक्षण मध्यम है, इनमें शामिल हैं
मतली और उल्टी आना, खासकर अगर यह गर्भावस्था की शुरुआत है
खाने की इच्छा होना या खाने से नफ़रत होना (खाने की कुछ चीज़ों का स्वाद बेहद खराब लगता है)
खूशबू की समझ में बढोतरी
स्तनों में सूजन आना
थकान
पीठ के निचले भाग में दर्द
पैर और टखने में सूजन आना
ऐसे लक्षण जो गर्भावस्था के बारे में चिंता को बढ़ा सकते हैं
कुछ लक्षण सामान्य प्रसव और प्रसव प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं, जब वे पूर्णकालिक गर्भावस्था में आते हैं। हालांकि, अगर ये लक्षण गर्भावस्था की शुरुआत में ही आ जाएं, तो महिला को अपनी डॉक्टर से बात करनी चाहिए। ये लक्षण गर्भावस्था में किसी समस्या की वजह से हो सकते हैं, जैसे कि संभावित गर्भपात या समय से पहले प्रसव।
सामान्य प्रसाव या गर्भावस्था में संभावित समस्या के लक्षणों में ये शामिल हैं
पेट में दर्द या ऐंठन होना (पेल्विक दर्द)
संकुचन
एम्नियोटिक द्रव का रिसाव ("पानी टूट जाता है" के रूप में वर्णित)
भ्रूण की हलचल में कमी आना (24 हफ़्तों की गर्भावस्था के बाद)
ऐसे लक्षण जो दूसरे विकारों के बारे में चिंता बढ़ा सकते हैं
गर्भवती महिलाओं में ऐसी जटिलताएँ विकसित हो सकती हैं जो सिर्फ़ गर्भावस्था के दौरान होती हैं। वे ऐसे दूसरे विकार भी विकसित कर सकते हैं जो गर्भावस्था से नहीं जुड़े होते हैं। इनकी वजह से ऐसे लक्षण हो सकते हैं जो असामान्य, गंभीर या लगातार हैं।
अगर गर्भवती महिलाओं में ऐसे लक्षण आते हैं जो गर्भावस्था के सामान्य बदलावों से नहीं जुड़े हैं, तो गर्भवती महिला को अपनी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, जिनमें शामिल हैं
बुखार
पेशाब करने के दौरान दर्द होना या बार-बार या तुरंत पेशाब करने की ज़रूरत होना
पीठ में या पीछे की तरफ़ तेज़ या गंभीर दर्द होना
सीने में जलन
लगातार मतली और उल्टी आना, खासकर अगर तरल पदार्थ निगलने में दिक्कत आ रही हो
चक्कर आना या हल्का सिरदर्द होना
हृदय की धड़कन तेज़ होना या घबराहट होना
लगातार या असामान्य सिरदर्द
दृष्टि से जुड़ी समस्याएं
मूत्रत्याग में कमी
पेट के बीच वाले ऊपरी हिस्से में गंभीर या लगातार दर्द होना
इंफ़ेक्शन या दूसरी बीमारी के कोई भी लक्षण (जैसे कि दाने उभरना, बीमार महसूस होना)