ग्रीन नेल सिंड्रोम स्यूडोमोनास, एक प्रकार के बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है।
विषय संसाधन
(नाखूनों के विकारों का संक्षिप्त विवरण भी देखें।)
ग्रीन नेल सिंड्रोम
© Springer Science+Business Media
ग्रीन नेल सिंड्रोम स्यूडोमोनास प्रजातियों के संक्रमण से होता है। यह आम तौर पर ऐसे लोगों में होता है जो ओनिकोलिसिस (नेल बेड से नेल प्लेट का आंशिक या पूर्ण रूप से अलग हो जाना) या क्रोनिक पैरोनिकिया से ग्रस्त हैं और जिनके हाथ अक्सर पानी या उत्तेजक पदार्थों के संपर्क में आते हैं। ओनिकोलिसिस वाले स्थान में नाख़ून हरा हो जाता है।
ग्रीन नेल सिंड्रोम का उपचार एंटीसेप्टिक दवाओं, एंटीबायोटिक्स, और कभी-कभी प्रभावित नाख़ून को सर्जरी से निकालकर किया जा सकता है।
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!