प्रसवोत्तर आपके बच्चे होने के बाद की समय अवधि को संदर्भित करता है। आमतौर पर इसे पहले 6 सप्ताह माना जाता है।
आपका गर्भाशय आपकी कोख है। यह वह अंग है जहां भ्रूण पैदा होने से पहले बढ़ता है।
गर्भाशय का प्रसवोत्तर संक्रमण क्या है?
बच्चे के जन्म के बाद आपका गर्भाशय संक्रमित हो सकता है। यह दुर्लभ लेकिन गंभीर है।
आपके गर्भाशय में संक्रमण प्रसव के तुरंत बाद शुरू हो सकता है
आपको अपने निचले पेट में दर्द, बुखार और बदबूदार निर्वहन होगा
एंटीबायोटिक्स आमतौर पर संक्रमण का इलाज करते हैं
प्रसवोत्तर गर्भाशय संक्रमण का क्या कारण है?
बैक्टीरिया जो सामान्य रूप से आपकी योनि में और उसके आसपास रहते हैं, प्रसव के बाद आपके गर्भाशय को संक्रमित कर सकते हैं।
यदि आपको निम्नलिखित हैं तो आपको गर्भाशय के प्रसवोत्तर संक्रमण का अधिक जोखिम है:
प्रसव पीड़ा के दौरान कई योनि परीक्षाएं
लंबी प्रसव पीड़ा
योनि प्रसव के बजाय सी-सेक्शन
कभी-कभी, संक्रमण को रोकने में मदद करने के लिए डॉक्टर आपको सी-सेक्शन से पहले एंटीबायोटिक्स देते हैं।
प्रसवोत्तर गर्भाशय संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
लक्षण आमतौर पर प्रसव के 1 से 3 दिन बाद शुरू होते हैं और इसमें शामिल हैं:
आपके निचले पेट में दर्द
बुखार और ठंड लगना
आम तौर पर बीमार महसूस करना
आपकी योनि से दुर्गंध आना
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे प्रसवोत्तर गर्भाशय का संक्रमण है?
डॉक्टर आमतौर पर आपकी जांच करके बता सकते हैं। वे दर्द और बुखार के अन्य कारणों के लिए परीक्षण कर सकते हैं, जैसे मूत्र पथ संक्रमण (UTI)।
डॉक्टर प्रसवोत्तर गर्भाशय के संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती करते हैं और आपको नस (IV) द्वारा एंटीबायोटिक्स देते हैं।