भ्रूण संकट क्या है?
भ्रूण एक बच्चा है जो अभी भी आपके गर्भ (गर्भाशय) में है। भ्रूण संकट का मतलब है कि बच्चा प्रसव पीड़ा से पहले या उसके दौरान ठीक नहीं है।
यह आमतौर पर तब होता है जब बच्चे को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है
भ्रूण संकट तब हो सकता है जब गर्भावस्था बहुत लंबे समय तक रहती है या अन्य जटिलताएं होती हैं
बच्चे में असामान्य ह्रदय की धड़कन का पता लगाकर डॉक्टर भ्रूण के संकट को जानते हैं
डॉक्टर आपको ऑक्सीजन और तरल पदार्थ देकर या आपको अपनी तरफ मोड़कर भ्रूण संकट का इलाज करते हैं
डॉक्टरों को आपके बच्चे को तुरंत जन्म देने की आवश्यकता हो सकती है
बच्चे पर तनाव होने से बच्चा एम्नियोटिक द्रव में सांस ले सकता है जिसमें बच्चे का कुछ मल होता है (इस मल को मेकोनियम कहा जाता है)। मेकोनियम में सांस लेने वाले बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है और कभी-कभी सांस लेना बंद कर सकता है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को भ्रूण संकट है या नहीं?
जब आप प्रसव पीड़ा में हों, तो डॉक्टर या दाई आपके बच्चे के हृदय दर का मापन करते हैं। असामान्य ह्रदय दर भ्रूण संकट का संकेत है।
डॉक्टर भ्रूण संकट का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर भ्रूण संकट का इलाज निम्न रूप से करते हैं:
आपको ऑक्सीजन देते हैं
आपको अपनी नस में तरल पदार्थ (IV) देते हैं
आपको अपनी करवट के बल मोड़ते हैं
यदि बच्चे को अभी भी परेशानी हो रही है, तो बच्चे को जल्दी से जल्दी वैक्यूम एक्सट्रैक्टर, चिमटे, या सी-सेक्शन के द्वारा जन्म दिया जाता है।