- व्यक्तित्व विकारों का संक्षिप्त वर्णन
- असामाजिक व्यक्तित्व विकार
- अवॉयडैंट व्यक्तित्व विकार
- सीमावर्ती व्यक्तित्व विकार
- निर्भर व्यक्तित्व विकार
- हिस्ट्रियॉनिक व्यक्तित्व विकार
- आत्ममोही व्यक्तित्व विकार
- ऑब्सेसिव-कम्पल्सिव व्यक्तित्व विकार
- पैरानॉइड व्यक्तित्व विकार
- स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार
- स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार
आपका व्यक्तित्व आपके सोचने, समझने, प्रतिक्रिया करने, और लोगों से मिलने-जुलने का अद्वितीय तरीका है।
व्यक्तित्व विकार केवल असामान्य व्यक्तित्व ही नहीं होता है। यह तब होता है जब आपके व्यक्तित्व की विशेषताएँ आपके जीवन में उल्लेखनीय समस्याएँ पैदा करती हैं या आपको अन्य लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करने से रोकती हैं।
स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार क्या है?
स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त लोग:
अजीब तरह से व्यवहार करते हैं, अन्य लोगों के आस-पास असहज महसूस करते हैं, और वास्तविकता से कुछ-कुछ दूर रहते हैं
स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त लोग अक्सर:
सामाजिक परिस्थितियों से बचते हैं और अकेले रहना चाहते हैं
उनके करीबी मित्र नहीं होते हैं
अन्य लोगों की भावनाओं को समझ नहीं पाते हैं
अजीब और जादुई तरीकों से सोचते हैं, जैसे यह मानना कि वे अपने मन से किसी को काबू में कर सकते हैं
शक्की और अविश्वासी होते हैं, जैसे गलती से यह मानना कि कोई उन्हें नुकसान पहुँचाना चाहता है
शब्दों को असामान्य तरीकों से इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उनकी बोलचाल अजीब लगती है
अजीब तरीके से कपड़े पहनते हैं, जैसे गंदे या छोटे या बड़े कपड़े पहनना
उनको डिप्रेशन या दवा या अल्कोहल सेवन का विकार भी हो सकता है।
स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के समान ही लेकिन उससे हल्का होता है। स्किट्ज़ोफ्रीनिआ अधिक गंभीर और विचित्र व्यवहार पैदा करता है।
स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार क्यों होता है?
संभव है कि यह आपके जीन के कारण होता है। यह उन लोगों में अधिक आम होता है जिनके परिवार के सदस्यों को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ है।
डॉक्टर स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर स्किट्ज़ोटाइपल विकार का उपचार निम्नलिखित से करते हैं:
दवाएँ (स्किट्ज़ोफ्रीनिआ की दवाएँ और अवसाद-रोधी दवाएँ)
उपचार