जुगाली का विकार क्या होता है?
जुगाली का विकार खाने-पीने का एक विकार है जिसके कारण लोग निगला हुआ खाना थूक (उगल) देते हैं।
लोग आम तौर से खाने के लगभग 15 से 30 मिनट बाद भोजन की थोड़ी सी मात्रा थूक देते हैं।
कभी-कभी लोग खाने को फिर से चबाते हैं और फिर उसे या तो वापस निगल लते हैं या थूक देते हैं।
भोजन को थूकना और वमन करना (उल्टी करना) एक ही बात नहीं हैं। वमन करना एक उग्र और असहज प्रक्रिया है।
जुगाली के विकार से ग्रस्त लोग:
अपने मुँह पर हाथ रखकर या खाँस कर वह छुपाने की कोशिश करते हैं जो वे कर रहे हैं
अन्य लोगों के साथ नहीं खाते हैं ताकि लोग उन्हें खाना थूकते हुए न देखें
जुगाली के विकार के लक्षण क्या हैं?
अक्सर, खाना थूकना ही एकमात्र लक्षण होता है। आपको पेट में दर्द या मतली (उबकाई) नहीं होती है। दुर्लभ मामलों में, आप इतना सारा खाना थूक देते हैं कि आपका वज़न कम हो जाता है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे जुगाली का विकार है या नहीं?
जुगाली के विकार का निदान आपकी थूकने की हरकतों के आधार पर किया जाता है। डॉक्टर आपके पाचन तंत्र की शारीरिक समस्याएँ खारिज़ करने के लिए परीक्षण कर सकते हैं।
डॉक्टर जुगाली के विकार का उपचार कैसे करते हैं?
आपके व्यवहार को बदलने के लिए डॉक्टर थैरेपी की सलाह देते हैं। आम तौर से दवाओं से लाभ नहीं होता है।