खूब खाने का विकार क्या है?
खूब खाने का विकार तब होता है जब आप अक्सर बहुत सारा खाना बहुत तेज़ी से खाते हैं (ठूँस-ठूँस कर खाते हैं)। जब आप खा रहे होते हैं, तो आप अपने आप को रोक नहीं पाते हैं। खूब सारा खाना खाने के बाद, आप बहुत परेशान महसूस करते हैं क्योंकि आप खुद पर काबू नहीं कर पा रहे थे। आप आम तौर पर इतना खाते हैं कि आपका वज़न बहुत बढ़ जाता है।
क्या खूब खाने का विकार और बुलीमिया या एनोरेक्सिया नर्वोसा एक समान हैं?
नहीं। खूब खाने का विकार, बुलीमिया और एनोरेक्सिया नामक अन्य खान-पान के विकारों के समान नहीं है।
बुलीमिया नर्वोसा—आप खूब खाते हैं लेकिन बाद में उल्टी करते हैं इसलिए आपका वज़न आम तौर से सामान्य बना रहता है।
एनोरेक्सिया नर्वोसा—आप पर्याप्त खाना नहीं खाते हैं और कभी-कभी खाने के बाद उल्टी करते हैं, इसलिए आप बहुत पतले बने रहते हैं।
खूब खाने का विकार—आप खूब खाते हैं लेकिन उल्टी नहीं करते हैं और आम तौर से आपका वज़न अधिक रहता है।
खूब खाने का विकार किसे हो सकता है?
पुरुषों और महिलाओं दोनों को खूब खाने का विकार हो सकता है। पुरुषों में खाने-पीने के अन्य विकारों की तुलना में खूब खाने का विकार अधिक आम है।
खूब खाने के विकार से ग्रस्त लोग अक्सर अन्य खाने-पीने के विकारों से ग्रस्त लोगों से अधिक आयु के होते हैं।
खूब खाने के विकार के लक्षण क्या हैं?
खूब सारा खाना और काबू के बाहर महसूस करना
तब तक खाते जाना जब तक पेट असहज रूप से न भर जाए
भूख न होने पर भी बड़ी मात्रा में खाना खाना
शर्म के कारण अकेले खाना
अधिक खाने के बाद हताश, अवसादग्रस्त, या अपराधी महसूस करना
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे खूब खाने का विकार है या नहीं?
डॉक्टर बता सकते हैं कि आपको खूब खाने का विकार है यदि आपमें इसके आम लक्षण और व्यवहार हैं और आप:
कम से कम 3 महीने तक सप्ताह में एक बार खूब सारा खाना खाते हैं
यह महसूस करते हैं कि आप अपने खाने पर काबू नहीं कर सकते हैं
डॉक्टर खूब खाने के विकार का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर ये चीज़ें सुझा सकते हैं:
खूब खाना रोकने में मदद करने के लिए थैरेपी
वज़न पर काबू पाने के लिए वज़न कम करने के कार्यक्रम या वज़न कम करने की दवाएँ
खूब खाने की आदत को रोकने और वज़न पर काबू पाने के लिए एक प्रकार की अवसाद-रोधी दवा