पतली झिल्ली की दो परतें आपके फेफड़ों को ढकती हैं। ये दोनों झिल्लियाँ, सामान्यतः एक दूसरे से चिपकी रहती हैं। लेकिन कभी-कभी झिल्लियों के बीच का स्थान, जिसे प्लूरल स्पेस कहा जाता है, हवा या फ़्लूड से भर जाता है।
प्लूरल स्पेस में मौजूद हवा को न्यूमोथोरैक्स कहा जाता है। प्लूरल स्पेस में मौजूद फ़्लूड को प्लूरल एफ़्यूज़न कहा जाता है।
न्यूमोथोरैक्स क्या है?
न्यूमोथोरैक्स फुफ्फुस स्थान में हवा का निर्माण है। इससे, आपके फेफड़े का हिस्सा या पूरा फेफड़ा खराब हो सकता है।
न्यूमोथोरैक्स तब होता है जब आपके फेफड़े का एक कमज़ोर हिस्सा फट जाता है या आपका फेफड़ा घायल हो जाता है जिससे हवा आपकी छाती में चली जाती है
आपको सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द हो सकता है
डॉक्टर छाती का एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड करवा कर न्यूमोथोरैक्स की पुष्टि कर सकते हैं
आमतौर पर, डॉक्टर हवा निकालने के लिए सीने में एक ट्यूब लगाते हैं
न्यूमोथोरैक्स क्यों होता है?
न्यूमोथोरैक्स आपके फेफड़े इर्द-गिर्द मौजूद झिल्ली के फटने या चोट लगने के कारण होता है। इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:
आपके फेफड़े के एक छोटे से हिस्से में कमज़ोरी आना (यह अक्सर 40 साल से कम उम्र के लंबे पुरुषों में होता है जो धूम्रपान करते हैं)
लंबे समय से फेफड़ों की समस्या होना, जैसे कि COPD (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज), सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस, अस्थमा, या ट्यूबरक्लोसिस
छाती की चोट या सर्जरी होना (ट्रॉमैटिक न्यूमोथोरैक्स)
सांस लेने की मशीन के दबाव से नुकसान होना
न्यूमोथोरैक्स के लक्षण क्या हैं?
न्यूमोथोरैक्स के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपके प्लूरल स्पेस में कितनी हवा जाती है और आपके फेफड़े कितना खराब होते हैं। लक्षण अचानक दिख सकते हैं या इनका पता धीरे-धीरे भी चल सकता है। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:
सांस लेने में परेशानी
सीने में दर्द
कभी-कभी, आपके कंधे में दर्द होता है
अगर लम्बा न्यूमोथोरैक्स अचानक होता है, तो कुछ मामलों में सदमा और दिल का दौरा भी हो सकता है
आमतौर पर, आपका शरीर हवा को फिर से सोख लेता है और न्यूमोथोरैक्स 2 से 4 सप्ताह में खत्म हो जाता है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे न्यूमोथोरैक्स है?
यह पता लगाने के लिए कि आपको न्यूमोथोरैक्स है या नहीं, डॉक्टर स्टेथोस्कोप से आपकी सांस को सुनते हैं। वे छाती का एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड भी कर सकते हैं।
डॉक्टर न्यूमोथोरैक्स का इलाज कैसे करते हैं?
उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि आपका न्यूमोथोरैक्स कितना बड़ा है।
यदि न्यूमोथोरैक्स छोटा है, तो डॉक्टर निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं:
यह देखने के लिए इंतज़ार कर सकते हैं कि हवा अपने आप खत्म हो रही है या नहीं
अगर न्यूमोथोरैक्स बड़ा है या आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर:
आपको ऑक्सीजन दे सकते हैं
हवा निकालने के लिए, छाती में एक छोटी प्लास्टिक ट्यूब (चेस्ट ट्यूब) डाल सकते हैं
आमतौर पर चेस्ट ट्यूब, हवा को बाहर निकालने के लिए एक वैक्यूम डिवाइस से जुड़ी होती है। जब तक आपका फेफड़ा ठीक नहीं हो जाता तब तक चेस्ट ट्यूब लगी रहती है।