एक्यूट हैपेटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

एक्यूट हैपेटाइटिस क्या होता है?

तीव्र हैपेटाइटिस आपके लिवर का फूलना (सूजन) है जो तेजी से होता है और तेजी से ठीक भी हो जाता है। एक्यूट हैपेटाइटिस कभी-कभी क्रोनिक हैपेटाइटिस बन जाता है। क्रोनिक हैपेटाइटिस लंबे समय तक रहता है।

  • आमतौर पर एक्यूट हैपेटाइटिस वायरल संक्रमण के कारण होता है

  • आपके लक्षणों में हलके से फ़्लू जैसे लक्षण या एक्यूट से जानलेवा लक्षण शामिल हो सकते है

  • डॉक्टर यह देखने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं क्या आपको एक्यूट हैपेटाइटिस है तथा यह किस वायरस के कारण हुआ है

  • आप कुछ प्रकार के वायरल हैपेटाइटिस की रोकथाम करने के लिए टीके (शॉट्स) लगवा सकते हैं

  • कुछ खास गतिविधियों जैसे टैटू बनवाना या पियर्सिंग करवाना, नशीली दवाओं का इंजेक्शन लगवाने के लिए एक-दूसरे की सुइयां उपयोग करना, या अनेक लोगों के साथ सेक्स करने के कारण हैपेटाइटिस होने की आपकी संभावना बढ़ जाती है

एक्यूट हैपेटाइटिस क्यों होता है?

  • 5 प्रकार के हैपेटाइटिस वायरस हैं जिनके कारण एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस हो सकता है तथा उनको A, B, C, D और E कहा जाता है

  • तीव्र वायरल हैपेटाइटिस का सबसे आम कारण हैपेटाइटिस A है

  • हैपेटाइटिस B दूसरे सर्वाधिक आम कारण होता है

अलग-अलग हैपेटाइटिस वायरस अलग तरीके से फैलते हैं:

  • हैपेटाइटिस A: पानी या संक्रमित व्यक्ति के मल से संदूषित खाद्य पदार्थ से

  • हैपेटाइटिस B: संक्रमित व्यक्ति के रक्त या शरीर के तरल के संपर्क से, उदाहरण के लिए सेक्स करके या सुईयों को साझा करके (नशीली दवाओं का इस्तेमाल करना या टैटू बनवाना)—साथ ही गर्भवती महिलाएं अपने शिशु को हैपेटाइटिस B दे सकती हैं

  • हैपेटाइटिस C: संक्रमित व्यक्ति के रक्त के संपर्क से, उदाहरण के लिए सुईयों को साझा करके—आमतौर पर सेक्स करने से हैपेटाइटिस C नहीं फैलता है

  • हैपेटाइटिस D: हैपेटाइटिस B के समान

  • हैपेटाइटिस E: हैपेटाइटिस A के समान

एक्यूट हैपेटाइटिस के लक्षण क्या हैं?

आपको कोई भी लक्षण नहीं हो सकता है, या आपको निम्नलिखित जैसे लक्षण हो सकते हैं:

  • सामान्य से कम भूख लगना

  • बुखार, उलटी करना या पेट में अस्वस्थ महसूस करना

  • आपके पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द, जो लिवर की जगह पर होता है

  • त्वचा का पीला होना तथा आपकी आंखों के सफेद हिस्से का पीला हो जाना (पीलिया)

  • गहरे रंग का पेशाब

  • यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो सिगरेट से अरुचि

अनेक लक्षण 3 से 10 दिनों में दूर हो जाते हैं, और बेहतर महसूस करने लगते हैं। आपकी त्वचा और आंखों का पीलापन 2 से 4 सप्ताह तक बना रह सकता है।

एक्यूट हैपेटाइटिस की कौन-कौन सी जटिलताएं होती हैं?

अधिकांश लोगों को कोई भी जटिलता नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी:

  • हैपेटाइटिस A या B से आपका लिवर काम करना बंद कर देता है (लिवर की विफलता)

  • हैपेटाइटिस B, C या D के साथ हैपेटाइटिस क्रोनिक हो जाता है

  • हैपेटाइटिस B, C या D के साथ आपको वर्षों बाद लिवर कैंसर हो सकता है

डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे एक्यूट हैपेटाइटिस है?

डॉक्टर:

  • यह देखने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं कि आपका लिवर कितनी अच्छी तरह से काम कर रहा है तथा हैपेटाइटिस वायरस की जांच की जाती है

  • कभी-कभी, सुई से आपके लिवर का नमूना लेकर उसकी बायोप्सी की जाती है, ताकि नमूने की जांच माइक्रोस्कोप के साथ की जा सके

डॉक्टर एक्यूट हैपेटाइटिस का उपचार किस तरह से करते हैं?

यदि आपको हल्का एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस है:

  • आप संभवत: बिना किसी विशेष उपचार के 4 से 8 सप्ताह में ठीक हो जाएंगे

  • आपका डॉक्टर आप से अल्कोहल का सेवन न करने या कुछ खास दवाओं का तब तक सेवन न करने के लिए कहेगा जब तक कि आप स्वस्थ नहीं हो जाते हैं

यदि आपको गंभीर एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस है, तो आपको निम्नलिखित की ज़रूरत हो सकती है:

  • अस्पताल में देखभाल प्राप्त करना

  • दवाएं जिनसे वायरस को समाप्त करने में सहायता मिलती है

  • बहुत ही कम बार, लिवर प्रत्यारोपण

एक्यूट हैपेटाइटिस को मैं कैसे रोक सकता हूं?

आप हैपेटाइटिस A या B के कारण होने वाले हैपेटाइटिस की रोकथाम के लिए टीके लगवा सकते है। चीन में भी लोग हैपेटाइटिस E के (टीके) लगवाते हैं।

यदि आप हैपेटाइटिस A या B वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं और आपने टीका नहीं लगवाया है, तो आप टीका (टीका या प्रतिरक्षा ग्लोब्युलिन) ले सकते हैं जो संक्रमण को रोकने में मदद करता है।

आप एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस की रोकथाम में सहायता कर सकते हैं, यदि आप:

  • भोजन को छूने से पहले आप अपने हाथों को अच्छे से धोते हैं

  • टुथ ब्रश, रेजर्स या अन्य चीजों को साझा न करें जिनसे दूसरे लोगों का रक्त लगा हो सकता है

  • सुरक्षित यौन संबंध का अभ्यास करें, जैसे कि कंडोम का इस्तेमाल करना

  • जिन लोगों के साथ आप यौन संबंध बनाते हैं, उनकी संख्या को सीमित करें

  • नशीली दवाओं का इंजेक्शन लगवाने के लिए सुइयों को साझा न करें