वाइरिलाइज़ेशन क्या होता है?
वाइरिलाइज़ेशन तब होता है जब बच्चों या महिलाओं में पुरुषों के जैसे लक्षण होते हैं। इन लक्षणों से चेहरे पर अतिरिक्त बाल, गंजापन, मुंहासे और आवाज़ गहरी हो जाती है।
वाइरिलाइज़ेशन की वजह पुरुष हार्मोन का लेवल बढ़ जाना होती है
आमतौर पर असामान्य रूप से बड़ी एड्रिनल ग्रंथियां या एड्रिनल ग्रंथियों में ट्यूमर की वजह से वाइरिलाइज़ेशन होता है
डॉक्टर वाइरिलाइज़ेशन का इलाज करने के लिए सर्जरी से ट्यूमर हटाते हैं या हार्मोन लेवल कम करने के लिए दवा देते हैं
वाइरिलाइज़ेशन क्यों होता है?
महिलाओं में आमतौर पर कम मात्रा में पुरुष हार्मोन होते हैं। ये पुरुष हार्मोन एड्रिनल ग्रंथियों में बनते हैं। एड्रिनल ग्रंथियां दोनों किडनियों के ऊपर स्थित होती हैं।
एड्रिनल ग्रंथि की जिन समस्याओं से वाइरिलाइज़ेशन होता है उनमें ये शामिल हैं:
असामान्य रूप से बड़ी एड्रिनल ग्रंथियां
आपकी एड्रिनल ग्रंथियों में कैंसरयुक्त या कैंसर-रहित ट्यूमर
अंडाशयों में कैंसर
आपकी एड्रिनल ग्रंथियों में कोई जन्मजात समस्या
जब महिलाएं मांसपेशियां बनाने के लिए स्टेरॉइड लेती हैं, उससे भी वाइरिलाइज़ेशन हो सकता है।
वाइरिलाइज़ेशन के लक्षण क्या होते हैं?
वाइरिलाइज़ेशन से पीड़ित लोगों में शारीरिक बदलाव होते हैं, जिनमें ये शामिल हैं:
आपके शरीर और चेहरे पर अतिरिक्त बाल
गंजापन
एक्ने
गहरी आवाज़
ज़्यादा मांसपेशियां
यौन इच्छा में वृद्धि
महिलाओं में, शारीरिक बदलावों में ये शामिल हैं:
गर्भाशय सिकुड़ना
क्लिटोरिस का बड़ा होना
स्तनों का छोटा होना
मासिक धर्म बंद हो जाना
वाइरिलाइज़ेशन से प्रभावित बच्चों में, विकास तेज़ी से होता है और सामान्य से पहले पूरा हो जाता है। जवानी से पहले वाइरिलाइज़ेशन होने से वयस्कता में व्यक्ति का कद छोटा रह जाता है। मादा शिशुओं के जननांगों का आकार बड़ा हो सकता है। छोटी उम्र के लड़के यौन रूप से जल्दी परिपक्व हो जाते हैं।
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे वाइरिलाइज़ेशन है?
डॉक्टर ये करेंगे:
रक्त की जाँच
CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)
डॉक्टर वाइरिलाइज़ेशन का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी करते हैं
अगर आपकी एड्रिनल ग्रंथियां अतिसक्रिय हैं, तो कॉर्टिकोस्टेरॉइड लेने से कभी-कभी आपकी एड्रिनल ग्रंथियों में बनने वाली पुरुष हार्मोन की मात्रा कम हो जाती है।