वैरिकोज़ शिराएं क्या हैं?
वैरिकोज़ शिराएं आपकी त्वचा के ठीक नीचे स्थित वे शिराएं हैं जो बहुत बड़ी, टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं और फूल जाती हैं। वे आमतौर पर आपके पैरों पर होती हैं।
वैरिकोज़ शिराओं में दर्द, खुजली, या पीड़ा हो सकती है
वैरिकोज़ शिराएं महिलाओं में अधिक आम हैं और अक्सर गर्भावस्था के दौरान शुरू होती हैं
उपचारों से वैरिकोज़ शिराओं से कभी-कभी छुटकारा मिल सकता है, लेकिन अक्सर नई वैरिकोज़ शिराएं बन जाती हैं
वैरिकोज़ शिराएं किस कारण से होती हैं?
डॉक्टरों को सटीक रूप से पता नहीं है कि वैरिकोज़ शिराएं किस कारण से होती है, लेकिन वे तब होती हैं जब आपकी शिराओं की दीवारें कमजोर होती हैं। शिराएं फैल जाती हैं, टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं, और चौड़ी हो जाती हैं।
वैरिकोज़ शिराएं आपके परिवार में कई लोगों को हो सकती हैं।
वैरिकोज़ शिराएं बदतर हो सकती हैं जब आप:
का वज़न बढ़ जाता है या आप मोटे हो जाते हैं
बहुत देर तक खड़े रहते हैं
वृद्ध होते हैं
वैरिकोज़ शिराओं के लक्षण क्या हैं?
वैरिकोज़ शिराएं आपकी त्वचा के ठीक नीचे सांप जैसे उभारों की तरह दिखती हैं।
इन शिराओं के कारण आपको निम्नलिखित हो सकता है:
दर्द
आपके पैरों में थकान की अनुभूति
आपके पैरों या टखनों में खुजली
आप अपनी वेरिकोज़ शिराओं की दिखावट से परेशान हो सकते हैं।
सेंट बार्थोलोम्यू अस्पताल/साइंस फोटो लाइब्रेरी
यदि आपको वैरिकोज़ शिराएं हैं, तो आपको स्पाइडर शिराएं भी हो सकती हैं।
डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे वैरिकोज़ शिराएं हैं या नहीं?
जब आप खड़े होते हैं तब डॉक्टरों को आमतौर से वैरिकोज़ शिराएं दिख सकती हैं। यदि आपके डॉक्टर आपकी शिराओं की अन्य समस्याओं के बारे में चिंतित हैं, तो वे अल्ट्रासाउंड कर सकते हैं।
डॉक्टर वैरिकोज़ शिराओं का उपचार कैसे करते हैं?
वैरिकोज़ शिराओं को जड़ से ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन उपचार से आपके लक्षण कम हो सकते हैं। उपचारों में शामिल हैं:
सपोर्ट स्टॉकिंग पहनना (विशेष मोजे जो आपके घुटनों तक जाते हैं और शिराओं को फैलने और दर्द पैदा करने से रोकने के लिए आपके पैरों को दबाते हैं)
अपने पाँवों को ऊँचा करना, जैसे कि लेट जाना या फुटस्टूल का इस्तेमाल करना
शिराओं में इंजेक्शन (स्क्लेरोथेरपी)––डॉक्टर वैरिकोज़ शिराओं को सील करने के लिए उनमें दवाई इंजेक्ट करते हैं
लेज़र थेरेपी
सर्जरी (वेन स्ट्रिपिंग)––यदि आपके लक्षण और वैरिकोज़ शिराएं गंभीर हैं तो डॉक्टर वैरिकोज़ शिराओं को निकालने के लिए सर्जरी कर सकते हैं
जो वैरिकोज़ शिराएं गर्भावस्था के दौरान होती हैं वे आमतौर पर बच्चे के जन्म के 2 से 3 सप्ताह बाद अपने आप दूर हो जाती हैं।