स्पाइडर वेन्स

(इडियोपैथिक टेलैंजीएक्टेसिस)

इनके द्वाराJames D. Douketis, MD, McMaster University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

स्पाइडर शिराएं छोटी, फैली हुई शिराएं होती हैं जो त्वचा के नीचे दिखती हैं।

(शिरा प्रणाली का अवलोकन भी देखें।)

स्पाइडर शिराओं की दिखावट
पैर में स्पाइडर शिराएं
पैर में स्पाइडर शिराएं

स्पाइडर शिराएं (जिन्हें टेलएंजीएक्टेसिया भी कहते हैं) छोटी शिराएं होती हैं जो फैल जाती हैं और त्वचा के नीचे दिखती हैं।

चित्र रॉबर्ट एस. पोर्टर, एमडी के सौजन्य से।

चेहरे पर स्थित स्पाइडर शिराएं
चेहरे पर स्थित स्पाइडर शिराएं

स्पाइडर शिराएं (जिन्हें टेलएंजीएक्टेसिया भी कहते हैं) छोटी शिराएं होती हैं जो फैल जाती हैं और त्वचा के नीचे दिखती हैं।

© Springer Science+Business Media

कई लोगों को स्पाइडर वेन्स होता है, जिसमें रक्त वाहिकाएं फूली हुई होती हैं। केशिकाएं महीन, अत्यंत पतली दीवार वाली वाहिकाएं होती हैं जो धमनियों (जो रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं) और शिराओं (जो रक्त को हृदय में वापस ले जाती हैं) के बीच सेतु का काम करती हैं।

पैरों में स्पाइडर वेन्स वेरिकोस वेन्स में रक्त के दबाव के कारण उत्पन्न हो सकता है, लेकिन जिन लोगों में वेरिकोस वेन्स की समस्या नहीं होती है, उन्हें भी स्पाइडर वेन्स हो सकता है। जब वेरिकोस वेन्स से रहित लोगों को स्पाइडर वेन्स होता है, तब यह आम तौर पर कुछ हार्मोनल कारणों से होता है, जिनके बारे में अभी तक अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हार्मोनल कारण समझा सकता है कि स्पाइडर शिराएं सबसे आमतौर पर महिलाओं में, खास तौर से गर्भावस्था के दौरान, क्यों होती हैं।

स्पाइडर वेन्स के आम तौर पर कोई लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को दर्द या जलन महसूस हो सकती है। डॉक्टर स्पाइडर शिराओं की पहचान उनकी दिखावट से करते हैं। जाँचों की जरूरत नहीं पड़ती है।

स्पाइडर शिराओं का उपचार

  • इंजेक्शन थेरेपी (स्क्लेरोथेरेपी)

  • लेजर वाला इलाज

स्पाइडर शिराओं को आमतौर से वैसी ही इंजेक्शन थेरेपी (स्क्लेरोथेरपी) द्वारा खत्म किया जा सकता है, जैसा कि वैरिकोज़ शिराओं के लिए किया जाता है। स्क्लेरोथेरेपी में, सोडियम टेट्राडेसाइल सल्फ़ेट जैसा कोई घोल हर स्पाइडर वेन में इंजेक्शन से डाला जाता है। यह घोल स्पाइडर वेन्स में जलन पैदा करता है और ब्लड क्लॉट बनाता है, जो उन्हें अवरुद्ध कर देते हैं। स्पाइडर शिराओं के बड़े क्षेत्रों (मल्टीपल टेलएंजिएक्टेसिया) के लिए कई उपचारों की जरूरत हो सकती है क्योंकि इंजेक्शनों से दर्द होता है। त्वचा गहरे रंग की हो सकती है, लेकिन ये धब्बे आमतौर से, अक्सर पूरी तरह से, कम हो जाते हैं।

लेज़र उपचार भी असरदार है, लेकिन बड़े क्षेत्रों का कई बार उपचार करना पड़ता है। इस थेरेपी में छोटी शिराओं को नष्ट करने के लिए लेज़र बीम का उपयोग किया जाता है।

छोटी स्पाइडर शिराएं आरंभिक उपचार के बाद वैसी ही बनी रह सकती हैं या दोबारा हो सकती हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID