अचानक श्रवण क्षमता की क्षति

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

अचानक श्रवण क्षमता की क्षति क्या है?

ज्यादातर समय, श्रवण क्षमता की क्षति धीरे-धीरे, कई वर्षों में होती है। लेकिन कभी-कभी, श्रवण क्षमता की अचानक, कुछ घंटों के भीतर या रातोंरात होती है।

  • अचानक श्रवण क्षमता की क्षति आमतौर पर केवल एक कान में होती है

  • आपको अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे कि आपके कानों में घंटी बजना, चक्कर आना, या ऐसा महसूस करना कि आप घूम रहे हैं (वर्टिगो)

  • अक्सर, डॉक्टरों को अचानक श्रवण क्षमता की क्षति का कोई कारण नहीं मिलता है

  • कभी-कभी, अचानक श्रवण क्षमता की क्षति बहुत तेज शोर, गंभीर सिर की चोट, संक्रमण, या कुछ दवाओं के उपयोग के कारण होती है

  • कुछ सप्ताहों में, लगभग आधे लोगों को उनकी सभी श्रवण क्षमता वापस आ जाती है और कई अन्य को कुछ श्रवण क्षमता वापस आ जाती है

अगर आपको अचानक श्रवण क्षमता की क्षति हुई है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

अचानक श्रवण क्षमता की क्षति के क्या कारण हैं?

अक्सर, डॉक्टरों को अचानक श्रवण क्षमता की क्षति के कारण नहीं मिल पाते हैं।

जब कोई कारण होता है, तो यह आमतौर पर कुछ स्पष्ट होता है जैसे:

  • अचानक, बहुत तेज शोर, जैसे विस्फोट या गनशॉट

  • सिर में खराब चोट

  • कान में अचानक, गंभीर दबाव परिवर्तन (जैसे हवाई यात्रा या स्कूबा डाइविंग से)

  • कुछ दवाएँ जिनमें आपकी श्रवण क्षमता को नुकसान पहुंचाने का दुष्प्रभाव होता है

डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?

डॉक्टर आपकी श्रवण क्षमता की क्षति के बारे में प्रश्न पूछेंगे और एक शारीरिक जांच करेंगे। वे आमतौर पर ये जांचें करते हैं:

आपकी जांच और श्रवण क्षमता के परीक्षणों के आधार पर, डॉक्टर ये कार्य भी कर सकते हैं:

  • आपके सिर की (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) CT स्कैन या (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) MRI

  • रक्त की जाँच

डॉक्टर अचानक श्रवण क्षमता की क्षति का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर किसी भी स्वास्थ्य समस्या का उपचार करते हैं जो आपकी श्रवण क्षमता की क्षति का कारण बन रहा है। यदि वे यह नहीं बता सकते हैं कि आपकी श्रवण क्षमता की क्षति का कारण क्या है, तो वे आजमाने के लिए आपको दे सकते हैं:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड मुंह से या आपके कान में शॉट के रूप में