श्रवण क्षमता की क्षति

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

श्रवण क्षमता की क्षति क्या है?

श्रवण क्षमता की क्षति—ध्वनि सुनने की घटी हुई क्षमता—दैनिक जीवन और संप्रेषण को कठिन बनाती है। आप एक या दोनों कानों में अपनी कुछ या पूरी श्रवण क्षमता को खो सकते हैं। यदि आपने केवल कुछ श्रवण क्षमता खो दी है, तो आपको बस लग सकता है कि लोग स्पष्ट रूप से नहीं बोल रहे हैं। अथवा आप केवल यह नोटिस कर सकते हैं कि जब आप शोरगुल वाले कमरे, जैसे कि पार्टी या रेस्तरां में होते हैं, तो लोगों को बात करते हुए समझना मुश्किल होता है।

  • अधिकांश श्रवण क्षमता की क्षति धीरे-धीरे, कई वर्षों में होती है

  • अचानक श्रवण क्षमता की क्षति कम आम है और कुछ घंटों या रात में होती है

  • ईयरवैक्स का निर्माण, कान के संक्रमण, उम्र बढ़ने और तीव्र शोर श्रवण क्षमता की क्षति के सबसे आम कारण हैं

  • कम बार, श्रवण क्षमता की क्षति एक बीमारी, एक दवा या एक मस्तिष्क ट्यूमर के कारण होती है

  • श्रवण क्षमता की क्षति के लिए बच्चों और बुजुर्गों की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए

  • यदि आपकी श्रवण क्षमता की क्षति हुई है तथा आपको अन्य लक्षण जैसे चक्कर आना, आपके कानों में घंटी बजना, या आपके चेहरे में सुन्नता हैं, तो आपको अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परीक्षण कराने हेतु एक डॉक्टर से मिलना चाहिए

श्रवण क्षमता की क्षति के क्या कारण हैं?

श्रवण क्षमता की क्षति के सबसे आम कारणों में शामिल हैं:

  • बहुत ज्यादा ईयरवैक्स

  • लंबे समय तक तीव्र शोर के संपर्क से, जैसे कि बिजली के उपकरणों का उपयोग करने या बहुत तीव्र संगीत सुनने से

  • उम्र बढ़ना

  • अचानक, बहुत तीव्र शोर, जैसे कि गनशॉट या विस्फोट

  • कान के संक्रमण, विशेष रूप से बच्चों और युवा वयस्कों में

श्रवण क्षमता की क्षति के कम आम कारणों में शामिल हैं:

  • एक ऑटोइम्यून बीमारी (एक ऐसी बीमारी जो आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को अपने ही ऊतकों पर हमला करने का कारण बनती है)

  • जन्म दोष

  • कुछ दवाएँ जिनमें कान को नुकसान पहुंचाने वाले दुष्प्रभाव होते हैं

  • कान में चोटें

  • आपके कान के अंदर या आपके मस्तिष्क के कुछ हिस्सों में ट्यूमर

श्रवण क्षमता की क्षति के लिए मुझे डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?

यदि आपको इनमें से किसी भी चेतावनी चिह्नों के साथ श्रवण क्षमता की क्षति हो रही है, तो तुरंत एक डॉक्टर से मिलें:

  • सिर्फ एक कान से श्रवण क्षमता में क्षति

  • चबाने या बोलने में कठिनाई

  • आपके चेहरे पर सुन्नता

  • चक्कर आना

  • संतुलन खोना

यदि आपके पास इन चेतावनी संकेतों में से कोई भी नहीं है और कोई अन्य लक्षण नहीं है, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए, लेकिन इसे तुरंत करने की जरूरत नहीं है।

डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?

डॉक्टर आपकी श्रवण क्षमता की क्षति और अन्य लक्षणों के बारे में सवाल पूछेंगे। वे आपके स्वास्थ्य इतिहास और आपके द्वारा ली जाने वाली किसी भी दवा के बारे में पूछेंगे। वे आपके कानों की जांच करेंगे और श्रवण क्षमता का परीक्षण करेंगे जैसे:

  • ऑडियोमेट्री (आप हेडफ़ोन पहनेंगे और ध्वनि सुनने पर अपना हाथ उठाएंगे; लक्ष्य सबसे शांत ध्वनि को मापना है जिसे आप सुन सकते हैं)

  • भाषण सीमा परीक्षण (आप विभिन्न वॉल्यूम में बोले गए शब्दों को यह परीक्षण करने के लिए सुनेंगे कि उन्हें समझने के लिए वे आपके सामने कितने तीव्र होना चाहिए)

  • विभेदन परीक्षण (दो शब्द जो एक जैसे लगते हैं, एक के बाद एक यह परीक्षण करने के लिए बोले जाएंगे कि आप उन्हें अलग-अलग कितनी अच्छी तरह बता सकते हैं)

  • टिम्पेनोमेट्री (ध्वनि तरंगों को आपके ईयरड्रम से उछाला जाएगा ताकि यह परीक्षण किया जा सके कि ध्वनि आपके कान से कितनी अच्छी तरह गुजरती है)

कभी-कभी, डॉक्टर अधिक जटिल परीक्षण करते हैं, जैसे आपके मस्तिष्क में विद्युत सिग्नल को मापना या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT स्कैन (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) करना।

श्रवण क्षमता की क्षति वाले बच्चों के लिए, डॉक्टर यह देखने के लिए जांच करेंगे कि क्या:

  • वे अपनी उम्र के अनुसार ही भाषा को बोलते और समझते हैं

डॉक्टर श्रवण क्षमता की क्षति का उपचार कैसे करते हैं?

यदि संभव हो तो डॉक्टर आपके श्रवण हानि के कारण का उपचार करते हैं।

कई प्रकार की श्रवण क्षमता की क्षति का कोई उपचार नहीं है, इसलिए उपचार में आपको संवाद करने में मदद करने के लिए डिवाइस और तरीके शामिल हैं, जैसे:

अन्य चीजें जो श्रवण क्षमता की क्षति में मदद कर सकती हैं उनमें शामिल हैं:

  • अलर्ट प्रणाली आपको यह जानने में मदद करने के लिए कि कब कोई चीज शोर कर रही है, जैसे कि डोरबेल बजना, स्मोक डिटेक्टर ध्वनि करना, या एक बच्चे का चीखना

  • वीडियो के लिए कैप्शन

  • सांकेतिक भाषा

  • थिएटर, चर्च, या अन्य स्थान जहां अन्य शोर सुनना अधिक कठिन बनाते हैं के लिए विशेष ध्वनि प्रणाली

  • विशेष टेलीफोन प्रणाली

  • एक कॉक्लियर इम्प्लांट (डिवाइस जो सीधे तंत्रिकाओं में विद्युत संकेत भेजती है जो आपको सुनने में मदद करता है)

  • एक मस्तिष्क स्टेम इम्प्लांट यदि आपकी तंत्रिकाओं को नुकसान हुआ है जो आपको सुनने में मदद करते हैं

श्रवण क्षमता की क्षति वाले बच्चों को भाषा के उपयोग को सीखने में विशेष सहायता की जरूरत होती है। इसमें साइन लैंग्वेज और स्पीच थेरेपी शामिल हो सकती है।

मैं श्रवण क्षमता की क्षति को कैसे रोक सकता हूँ?

श्रवण क्षमता की क्षति को रोकने के लिए, आप कर सकते हैं:

  • जोर से शोर के साथ संपर्क को सीमित करें, जिसमें यह कितना जोर से है और आप इसे कितनी देर तक सुनते हैं

  • कान रक्षक, जैसे ईयरप्लग या शोर-अवरोधक ईयरमफ का उपयोग करें, जब आपको तेज शोर के आसपास रहना हो

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID