शॉर्ट बाउल सिंड्रोम

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

आपके बाउल्स आपकी आंतें हैं। आपके शरीर में एक बड़ी आंत और एक छोटी आंत होती है। आपकी छोटी आंत वह जगह है जहां भोजन अवशोषित होता है।

अपावशोषण तब होता है जब आपको अपने भोजन में पोषक तत्वों को अवशोषित करने में परेशानी होती है। पोषक तत्व वे चीजें हैं जो आपके शरीर को पोषण प्रदान करती हैं। इनमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज शामिल हैं।

शॉर्ट बाउल सिंड्रोम क्या है?

शॉर्ट बाउल सिंड्रोम ऐसी समस्या है जो आपको तब होती है जब आपने सर्जरी करवाई हो जिसमें आपकी छोटी आंत के एक बड़े हिस्से को हटा दिया गया है।

  • यदि आपके पास पर्याप्त छोटी आंत नहीं है, तो आप पर्याप्त पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर सकते हैं

  • आपका वजन कम हो जाएगा और आप कुपोषित रहेंगे

  • आपको गैस और दस्त भी होंगे

  • अपने आहार को समायोजित करने और कुछ दवाएँ लेने से आपके दस्त को कम करने में मदद मिल सकती है

  • बहुत छोटे आकार की छोटी आंत वाले कुछ लोगों को उनकी नसों के माध्यम से भोजन देना पड़ता है

शॉर्ट बाउल सिंड्रोम क्‍यों होता है?

शॉर्ट बाउल सिंड्रोम तब होता है जब आपकी छोटी आंत को सर्जरी में निकाल दिया जाता है। आपकी छोटी आंत का हिस्सा निकालने के सामान्य कारण निम्न हैं:

  • क्रोह्न रोग

  • मेसेंटेरिक इस्केमिया (अवरुद्ध धमनी जिससे आंत के बड़े हिस्से में रक्त की आपूर्ति होती है)

  • रेडिएशन थेरेपी से आंत में चोट लगना

  • वॉल्वुलस (आंत का एक मुड़ा हुआ लूप)

  • जन्म दोष

शॉर्ट बाउल सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • दस्त लगना

  • वज़न का घटना

  • पर्याप्त विटामिन और खनिजों को अवशोषित नहीं करना

विटामिन और खनिज की कमी के कारण हो सकता है:

  • कम रक्त गणना (एनीमिया)

  • आसानी से चोट लगना

  • हाथ पैरों में झनझनाहट

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे शॉर्ट बाउल सिंड्रोम है?

डॉक्टर आपके लक्षणों और इस तथ्य के आधार पर शॉर्ट बाउल सिंड्रोम का निदान करते हैं कि आपकी छोटी आंत का एक लंबा टुकड़ा निकाल दिया गया है।

डॉक्टर शॉर्ट बाउल सिंड्रोम का इलाज कैसे करते हैं?

यदि आपको शॉर्ट बाउल सिंड्रोम है, तो आपको निम्न की आवश्यकता होगी:

  • आपके दस्त को धीमा करने के लिए दवाएँ

  • प्रोटीन और वसा अधिक और कम कार्बोहाइड्रेट वाले छोटे भोजन अधिक बार लेना

  • विटामिन, कैल्शियम और मैग्नीशियम सहित पोषक तत्वों के सप्लीमेंट

  • अगर आपका पेट बहुत अधिक एसिड पैदा करना शुरू कर देता है तो इसके लिए एसिड-अवरोधक दवाएँ

यदि इन उपचारों से आप खाने को सहन नहीं कर पाते हैं, तो डॉक्टर निम्न कर सकते हैं:

  • आपको शिरा के माध्यम से स्थायी रूप से फीड देना (जिसे TPN [टोटल पैरेंट्रल न्यूट्रिशन] कहा जाता है])

कभी-कभी, डॉक्टर आपके शरीर में किसी मृत व्यक्ति की छोटी आंत का ट्रांसप्‍लांट कर सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID