इनगुइनल हर्निया

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

हर्निया क्या है?

हर्निया किसी अंग का उन मांसपेशियों या ऊतक में खुले भाग के बीच से उभार है, जिनसे यह अपनी जगह में रहता है।

हर्निया कई प्रकार के होते हैं। सबसे आम हर्निया आपके पेट (बेली) की दीवार में उभार है, जिसे एब्डॉमिनल वॉल का हर्निया कहा जाता है। हर्निया का कारण बनने वाला अंग छोटी आंत है।

इंगुइनल हर्निया क्या है?

इंगुइनल का हर्निया, आम एब्डॉमिनल वॉल का हर्निया है। यह आपकी कमर की रेखा में दिखाई देता है या यदि आप पुरुष हैं, तो कभी-कभी आपके वृषणकोष (वह थैली जिसमें आपके अंडकोष होते हैं) में दिखाई देती है।

  • इंगुइनल हर्निया पुरुषों में अधिक आम है

  • आपकी कमर में उभार होगा, जिससे दर्द हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता

  • भारी वज़न उठाने या ज़ोर लगाने से हर्निया बड़ा दिख सकता है, लेकिन इससे हर्निया नहीं होता

  • यदि आपकी आंतों का हिस्सा आपकी कमर या वृषणकोष में फंस जाता है, तो इससे आपकी आंतों में खून का बहाव अवरुद्ध हो सकता है और आंत का वह हिस्सा मर सकता है

  • कभी-कभी, डॉक्टर सर्जरी करके इंगुइनल हर्निया का इलाज करते हैं

इनगुइनल हर्निया
विवरण छुपाओ
इस तस्वीर में ऐसी आंतें दिखाई दे रही हैं जिनको एब्डॉमिनल वॉल में एक खुले भाग में से इनगुइनल कैनाल में धकेल दिया गया है, जिससे त्वचा के नीचे एक उभार बन जाता है।

इंगुइनल हर्निया के लक्षण क्या हैं?

आमतौर पर, इंगुइनल हर्निया का एकमात्र लक्षण निम्‍न है:

  • आपकी कमर या वृषणकोष में दर्द के बिना उभार

आपके खड़े होने पर, उभार बड़ा हो सकता है और लेटने पर छोटा हो सकता है। आमतौर पर, आप या आपके डॉक्टर उभार को आपके पेट में वापस धकेल सकते हैं।

इन्कार्सरेटेड हर्निया तब होता है, जब आपकी आंत का कोई लूप हर्निया में फंस जाता है। इससे आंत अवरुद्ध हो सकती है।

स्‍ट्रैंगुलेटेड हर्निया तब होता है, जब आपकी आंत इतनी कसकर फंस जाती है कि इसकी रक्त आपूर्ति कट जाती है। आंत के जिस हिस्से में पर्याप्त रक्त नहीं जा पाता है वह नष्ट हो सकता है और यदि इलाज न किया जाए, तो यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है। स्‍ट्रैंगुलेटेड हर्निया से निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • लगातार दर्द, जो समय के साथ बिगड़ता जाता है

  • अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना

  • छूने पर उभार का नरम लगना

  • कभी-कभी उभार के आसपास की त्वचा का लाल होना

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे इंगुइनल हर्निया हुआ है?

इंगुइनल हर्निया के लिए डॉक्टर निम्‍न को उपयोग करके परीक्षण करते हैं:

आपके खड़े होने पर, डॉक्टर आपकी कमर की जांच करते हैं और आपको खांसने के लिए कहते हैं। यदि आपको इंगुइनल हर्निया है, तो खांसी से हर्निया और भी अधिक बढ़ जाएगा। पुरुषों में, डॉक्टर वृषणकोष के ऊपरी भाग पर, उंगली को एक तह पर रखते हैं और हर्निया को खोजने के लिए ऊपर की ओर धकेलते हैं।

डॉक्टर इंगुइनल हर्निया का इलाज कैसे करते हैं?

यदि आप पुरुष हैं और आपको इंगुइनल हर्निया के लक्षण नहीं हैं, तो आपको इलाज करवाने की ज़रूरत नहीं है।

इंगुइनल हर्निया को ठीक करने के लिए डॉक्टर सर्जरी करते हैं, यदि आप:

  • महिला हैं, जिनको लक्षण हैं या नहीं हैं 

  • पुरुष हैं, जिनको लक्षण हैं

अगर आपको स्‍ट्रैंगुलेटेड हर्निया या इन्कार्सरेटेड हर्निया है, तो आपको आपातकालीन सर्जरी करवानी होगी।