हर्निया क्या है?
हर्निया किसी अंग का उन मांसपेशियों या ऊतक के बीच से उभार है जिनसे यह अपनी जगह में रहता है।
हर्निया कई प्रकार के होते हैं। सबसे आम हर्निया आपके पेट (बेली) की दीवार में होते हैं।
एब्डॉमिनल वॉल में होने वाला हर्निया क्या है?
एब्डॉमिनल वॉल में होने वाला हर्निया आपके पेट में हुआ उभार है। उभार आपकी छोटी आंत द्वारा तब बनाया जाता है, जब यह आपके पेट की दीवार में एक छोटे से छेद या कमज़ोर जगह को धकेलता है।
एब्डॉमिनल वॉल में होने वाला हर्निया कभी-कभी ऐसा उभार बनाता है जिसे आप देख सकते हैं और दर्द हो सकता है या नहीं भी हो सकता है
एब्डॉमिनल वॉल हर्निया आम हैं, खासकर पुरुषों में
भारी वज़न उठाने या ज़ोर लगाने से हर्निया बड़ा दिख सकता है, लेकिन इससे हर्निया नहीं होता
डॉक्टर आमतौर पर, हर्निया का इलाज सर्जरी से करते हैं
एब्डॉमिनल वॉल में हर्निया के प्रकार क्या हैं?
हर्निया का नाम उनके होने की जगह के आधार पर रखा जाता है। एब्डॉमिनल वॉल में होने वाला हर्निया कई अलग-अलग जगहों पर हो सकता है:
इंगुइनल हर्निया: आपकी कमर की रेखा में या आपके वृषणकोष में (आपके अंडकोष के आसपास की थैली)
गर्भनाल हर्निया: आपकी नाभि के आसपास, जो शिशुओं में अधिक आम है
एपिगैस्ट्रिक हर्निया: आपके पेट के बीच में, आपकी नाभि के ऊपर और आपके रिब केज के नीचे
फेमोरल हर्निया: आपकी ऊपरी जांघ के बीच में आपकी कमर की रेखा के ठीक नीचे
इनसिजनल हर्निया: ऐसी जगह जहाँ आपकी एब्डॉमिनल वॉल को सर्जरी के लिए काटा गया था (यह सर्जरी के कई वर्ष के बाद हो सकती है)
ये स्थान आपकी एब्डॉमिनल वॉल के कमज़ोर हिस्से हैं। खुला हिस्सा अपने-आप या जब आप ज़ोर लगाते हैं, तो बन सकता है।
इन्कार्सरेटेड हर्निया तब होता है, जब आपकी आंत का कोई लूप हर्निया में फंस जाता है। इससे आपकी आंत अवरुद्ध हो सकती है।
स्ट्रैंगुलेटेड हर्निया तब होता है, जब आपकी आंत इतनी कसकर फंस जाती है कि इसकी रक्त आपूर्ति कट जाती है। पर्याप्त रक्त आपूर्ति नहीं होने से आंत का वह हिस्सा फट सकता है और मर सकता है और यदि इलाज न किया जाए, तो इससे आपकी मौत हो सकती है।
"स्पोर्ट्स हर्निया" असल में हर्निया नहीं होता। यह आपके निचले पेट में फटी हुई मांसपेशी होती है, जो असली हर्निया के समान उस स्थान पर दर्द पैदा कर सकती है।
एब्डॉमिनल वॉल हर्निया के लक्षण क्या हैं?
आम तौर पर, हर्निया का एकमात्र लक्षण उस जगह उभार होता है, जहाँ हर्निया होता है। जब आप कुछ वज़न उठाते हैं या ज़ोर लगाते हैं, तो आप उभार को देख सकते हैं। आप या आपके डॉक्टर आमतौर पर उभार को वापस अपनी जगह पर धकेल सकते हैं।
इन्कार्सरेटेड हर्निया को वापस जगह में नहीं धकेला जा सकता है और यह अधिक दर्दनाक हो सकता है।
स्ट्रैंगुलेटेड हर्निया को वापस जगह में नहीं धकेला जा सकता है और इनसे निम्न लक्षण हो सकते हैं:
लगातार दर्द, जो समय के साथ बिगड़ता जाता है
अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना
छूने पर उभार का नरम लगना
कभी-कभी उभार के आसपास की त्वचा का लाल होना
इन्कार्सरेटेड और स्ट्रैंगुलेटेड हर्निया आपकी आंतों को इतना अवरुद्ध कर सकती हैं, जिससे भोजन और तरल पदार्थ उनके माध्यम से आगे नहीं बढ़ पाता। इस रुकावट को आंतों की रुकावट कहा जाता है। आंतों की रुकावट से आपके पेट में गड़बड़ हो सकती है और सूजन पैदा हो जाती है। यह एक आपातकालीन स्थिति है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एब्डॉमिनल वॉल में हर्निया है?
डॉक्टर आमतौर पर, जांच के आधार पर एब्डॉमिनल वॉल में हर्निया का निदान करते हैं। यदि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके लक्षण किसी और चीज़ के कारण नहीं हैं, तो वे अल्ट्रासाउंड या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन भी कर सकते हैं।
डॉक्टर एब्डॉमिनल वॉल में हर्निया का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपके हर्निया का इलाज इस आधार पर करते हैं कि यह कहाँ है और आपके क्या लक्षण हैं। कुछ हर्निया ऐसे ही छोड़ दिए जाते हैं। अन्य हर्निया के लिए उनके समस्या पैदा करने से पहले सर्जरी करनी पड़ती है। हालांकि, हर्निया के इन्कार्सरेटेड और स्ट्रैंगुलेटेड होने पर डॉक्टर तुरंत सर्जरी करते हैं।
शिशुओं में, नाभि के आसपास हर्निया आमतौर पर बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं।