अदृश्य बैक्टेरिमिया क्या है?
अदृश्य बैक्टेरिमिया तब होता है जब खून में बैक्टीरिया होते हैं लेकिन तब तक बुखार के अलावा बीमारी के कोई लक्षण पैदा नहीं होते हैं।
3 साल से कम उम्र के शिशुओं और बच्चों में अदृश्य बैक्टेरिमिया होता है। उस उम्र के बाद, बैक्टेरेमिया हमेशा लक्षण पैदा करता है।
अदृश्य बैक्टेरिमिया से आपके शिशु या बच्चे को बुखार होता है, लेकिन वैसे वह स्वस्थ दिखता है
अदृश्य बैक्टेरिमिया का पता लगाने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट करते हैं
टीके (वे टीके जो स्वस्थ बच्चों को उन्हें कई किस्म के संक्रमणों से बचाने में मदद करने के लिए ज़रूरी होते हैं) भी अदृश्य बैक्टेरिमिया को रोकने में मदद करते हैं
डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं से अदृश्य बैक्टेरिमिया का इलाज करते हैं
इलाज न होने से हो सकता है अदृश्य बैक्टेरिमिया से कोई गंभीर बीमारी विकसित हो
अदृश्य बैक्टेरिमिया के क्या कारण होते हैं?
कुछ खास किस्म के बैक्टीरिया अदृश्य बैक्टेरिमिया का कारण होते हैं। जिन बच्चों को उनके सभी टीके लगवाए जाते हैं, वे आम तौर पर अदृश्य बैक्टेरिमिया से सुरक्षित होते हैं।
बच्चों को अदृश्य बैक्टेरिमिया होने की संभावना अधिक होती है बशर्ते:
सभी टीके नहीं लगवाए हों
आपका प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर है
अदृश्य बैक्टेरिमिया के लक्षण क्या हैं?
एकमात्र लक्षण है:
102° F (38.9° C) से ज़्यादा बुखार
एक शिशु या बच्चा जिसमें अन्य लक्षण हैं (जैसे कि खांसी, गले में खराश या नाक बहना) उसे वास्तविक संक्रमण है, ना कि अदृश्य बैक्टेरिमिया।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को अदृश्य बैक्टेरिमिया है?
अदृश्य बैक्टेरिमिया का पता लगाने के लिए, डॉक्टर निम्न चीज़ें करते हैं:
रक्त की जाँच
बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण का पता लगाने के लिए डॉक्टर अन्य किस्म के टेस्ट कर सकते हैं, जैसे:
मूत्र परीक्षण
स्पाइनल टैप (कमर में पंचर) जहां एक डॉक्टर स्पाइनल कॉर्ड के चारों ओर से स्पाइनल फ़्लूड का नमूना लेने के लिए सुई का इस्तेमाल करते हैं
छाती का एक्स-रे
वायरल संक्रमण का पता लगाने के लिए नाक से स्वाब लेते हैं
बच्चे की उम्र महत्वपूर्ण है। 3 महीने से कम उम्र के शिशुओं को ज़्यादा टेस्ट और यहां तक कि हो सकता है टेस्ट के दौरान अस्पताल में रहना ज़रूरी हो। बहुत छोटे बच्चों को देखकर डॉक्टर हमेशा यह नहीं बता सकते कि उन्हें अदृश्य बैक्टेरिमिया है या किसी बैक्टीरिया का गंभीर संक्रमण है।
डॉक्टर अदृश्य बैक्टेरिमिया का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं से अदृश्य बैक्टेरिमिया का इलाज करते हैं। बुखार कम करने के लिए आपके बच्चे को एसीटामिनोफ़ेन जैसी दवा भी दी जा सकती है। बुखार से पीड़ित 3 महीने से कम उम्र के बच्चे अगर घर भेज दिए जाते हैं, तो उन्हें 24 से 48 घंटे के भीतर डॉक्टर द्वारा फिर से देखा जाना चाहिए।