खून की अत्यधिक क्लॉटिंग

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

खून का क्लॉट किसी घाव से हो रहे रक्तस्राव को बंद करने के लिए आपके खून द्वारा बनाई जाने वाली सामग्री का एक समूह होता है। खून के क्लॉट विशेष क्लॉटिंग पदार्थों और प्लेटलेट (बहुत छोटी रक्त कोशिकाओं) से बने होते हैं।

घाव भरने के बाद, आपके खून के अन्य पदार्थ खून के क्लॉट को गला देते हैं। आपके खून में कई भिन्न पदार्थ होते हैं जो खून के क्लॉट को बनाने और गलाने के लिए मिलकर काम करते हैं।

अत्यधिक क्लॉटिंग किसे कहते हैं?

अत्यधिक क्लॉटिंग यानी आपके खून में बहुत आसानी से या बहुत ज़्यादा क्लॉटिंग का होना। खून के क्लॉट अच्छे होते हैं जब वे किसी चोट के बाद रक्तस्राव को रोक देते हैं। लेकिन बिना रक्तस्राव के बनने वाले खून के क्लॉट खतरनाक हो सकते हैं।

  • खून के क्लॉट आपकी रक्त धमनियों में तब बन सकते हैं जब उन्हें नहीं बनना चाहिए

  • खून के क्लॉट आपके हाथ या पैर में सूजन ला सकते हैं या आघात या दिल का दौरा पैदा कर सकते हैं

  • कई बार, क्लॉट गति पकड़ लेते हैं और आपके रक्तप्रवाह के ज़रिए बहने लगते हैं और आपके शरीर के किसी अन्य हिस्से की रक्त धमनियों को ब्लॉक कर देते हैं

  • डॉक्टर आपके खून में क्लॉटिंग पदार्थों और प्लेटलेट को नापने के लिए रक्त परीक्षण करते हैं

  • क्लॉटिंग रोकने के लिए आपको खून पतला करने की औषधि का सेवन करना पड़ सकता है

अत्यधिक क्लॉटिंग होने के क्या कारण होते हैं?

आमतौर पर, आपके खून में किसी क्लॉटिंग पदार्थ में कोई समस्या होती है:

  • कई बार, आपका कोई एक क्लॉटिंग पदार्थ अतिसक्रिय हो जाता है

  • कई बार, कोई एक पदार्थ जो खून के क्लॉट गलाता है वह अल्पसक्रिय हो जाता है

  • आमतौर पर समस्या आनुवंशिक होती है

  • कई बार, कैंसर या आपके शरीर के इम्यून सिस्टम की कोई समस्या जैसा रोग आपके क्लॉटिंग पदार्थों को अतिसक्रिय बना देता है

अन्य घटक अत्यधिक क्लॉटिंग के होने के जोखिम को बढ़ा देते हैं:

  • पूरी तरह से बिस्तर पर आराम करने के दौरान या किसी लंबी कार अथवा हवाई यात्रा के दौरान और ऐसी ही परिस्थितियों में आपका आसपास पर्याप्त मात्रा में घूमने-फिरने में असमर्थ होना

  • कोई प्रमुख सर्जरी, खासकर अगर उसमें आपके शरीर का निचला हिस्सा शामिल है

  • अधिक वज़न होना

  • गर्भवती होना या गर्भ नियंत्रण गोलियां लेना

अत्यधिक क्लॉटिंग के लक्षण क्या हैं?

जब तक आप वयस्क नहीं होते तब तक आमतौर पर आपको कोई समस्या नहीं होती।

अगर आपकी शिराओं में अत्यधिक क्लॉटिंग है, तो आपके साथ निम्नलिखित बातें हो सकती हैं:

अगर आपकी धमनियों में अत्यधिक क्लॉटिंग है, तो आपके साथ निम्नलिखित बातें हो सकती हैं:

डॉक्टरों को कैसे पता चलेगा कि मुझे अत्यधिक क्लॉटिंग है?

अगर आपके खून में क्लॉट बन जाते हैं और आपमें खून के क्‍लॉट बनने के कारण, कैंसर या प्रमुख सर्जरी जैसी कोई समस्या नहीं है, तो आपके डॉक्टर को आपमें क्लॉटिंग समस्या के होने का शक होगा।

  • डॉक्टर पूछेंगे कि क्या आपको पहले कभी क्लॉट बने थे और क्या आपके परिवार में क्लॉटिंग समस्याएं आनुवंशिक हैं

  • क्लॉटिंग पदार्थों और प्लेटलेट को नापने के लिए वे रक्त परीक्षण करेंगे

डॉक्टर अत्यधिक क्लॉटिंग का उपचार कैसे करते हैं?

उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि क्लॉट कहां मौजूद हैं, लेकिन सामान्यतः डॉक्टर निम्नलिखित काम करेंगे:

  • आपको खून पतला करने वाली दवाओं का सेवन करने को कहेंगे

  • यह पक्का करेंगे कि आप ऐसे काम करें जिनसे आपको और ज़्यादा क्लॉट बनने का जोखिम नहीं हो, जैसे धूम्रपान छोड़ना और वज़न कम करना

  • ऐसी प्रत्येक मेडिकल समस्या का उपचार करेंगे जिससे आपको अत्यधिक क्लॉटिंग होने का जोखिम बढ़ता हो

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID