
करोनरी धमनी में फैट का जमाव
सामान्य तौर पर, करोनरी धमनियाँ ऑक्सीजन से समृद्ध रक्त को हृदय तक ले जाती हैं। करोनरी धमनी रोग में, करोनरी धमनियों की दीवारों पर फैट जमा हो जाती है, जिससे रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। रक्त की यह अपर्याप्तता हृदय की मांसपेशी को ऑक्सीजन से वंचित करती है और हृदय के ऊतक को क्षतिग्रस्त करती है (धूसर रंग में प्रदर्शित)।