बायोप्सी

बायोप्सी प्रक्रिया में परीक्षण के लिए शरीर से एक नमूना ऊतक निकाला जाता है। निदान करने का मतलब है, माइक्रोस्कोप के ज़रिए कोशिकाओं का परीक्षण करना। अनेक तरीकों से बायोप्सी नमूने प्राप्त किए जा सकते हैं।

अगर घाव या ट्यूमर को महसूस किया जा सकता हो या इमेजिंग अध्ययनों के द्वारा उसकी पहचान कर ली गई हो, तो सूई के द्वारा बायोप्सी की जाती है। इस प्रक्रिया के दौरान, एक खोखली सुई घाव में घुसाई जाती है, जो एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड उपकरण द्वारा निर्देशित होती है। विश्लेषण करने के लिए ऊतक का एक छोटा सा नमूना निकाला जाता है। जब नमूने को हासिल करने के लिए सूई को खींचा जाता है, तब उस प्रक्रिया को एस्पाइरैशन बायोप्सी कहते हैं।

जब असामान्य ऊतक तक सुई वगैरह की मदद से सीधे पहुंचा नहीं जा सके, या जब बड़े नमूने की ज़रूरत हो, तब इंसिशनल बायोप्सी की जाती है। इस सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान, स्थानीय उपलब्धता के हिसाब से अनेस्थीसिया की दवा दी जाती है और ट्यूमर का एक हिस्सा या अंश निकाल लिया जाता है। इंसिशनल बायोप्सी करने के बाद घाव को बंद करने के लिए टांके लगाने पड़ते हैं। अक्सर ये बायोप्सी किसी बाह्यरोगी प्रक्रिया के रूप में की जाती है।

एक्सिशनल बायोप्सी के दौरान, अनेस्थीसिया की स्थानीय दवा दी जाती है और सर्जन पूरे ट्यूमर के साथ-साथ आसपास के सामान्य ऊतक को निकालने के लिए उसमें चिरा लगाता है या त्वचा के साथ उसे निकाल लेता है। कुछ मामलों में, निदान और उपचार के लिए प्रभावित जगह से पूरे असामान्य ऊतक को निकालना पड़ता है। ऊतक निकाल लेने के बाद, घाव को टांके लगाकर बंद कर दिया जाता है।

सर्जरी के दौरान बायोप्सी नमूना लेने के लिए, सुन्न किए हुए हिस्से का इस्तेमाल किया जाता है और तुरंत उसकी जांच की जाती है। यह निर्णय करने के लिए, सुन्न हुए हिस्से की जांच करना ज़रूरी होता है

  • ट्यूमर या असामान्य वृद्धि मामूली है या कैंसर से प्रभावित है

  • क्या निदान के लिए और ज़्यादा ऊतक चाहिए

  • क्या कैंसर फैल चुका है या मेटास्टेसाइज है

  • क्या पूरा कैंसर निकाला जा चुका है, और क्या सर्जिकल मार्जिन में अब कैंसर नहीं है

सुन्न किए जाने वाले हिस्से के दौरान, बायोप्सी नमूने को क्रायोस्टैट में रखा जाता है, जो एक विशेष फ्रीज़र होता है जिससे नमूना तेज़ी से जम जाता है। फिर नमूने को काटकर माइक्रोस्कोप की स्लाइड पर रखा जाता है, जहां तुरंत धब्बा लगाकर उसका विश्लेषण किया जा सकता है।