शिशुओं और बच्चों में योनि से रक्तस्राव के कुछ कारण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

शैशवावस्था के दौरान

जन्म से पहले मां के एस्ट्रोजेन के संपर्क में आना

जीवन के पहले 1-2 सप्ताह के दौरान थोड़ी मात्रा में रक्तस्राव

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

बचपन के दौरान

योनि में एक बाहरी वस्तु

आमतौर पर एक दुर्गंधयुक्त निर्वहन, जिसमें अक्सर थोड़ी मात्रा में रक्त होता है

कभी-कभी योनि में किसी वस्तु को दाखिल करने का इतिहास

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

कभी-कभी लड़की को बेहोश करने या सामान्य एनेस्थेटिक देने के बाद पेल्विक जांच की जाती है

समय से पहले (असामयिक) युवावस्था

कम उम्र में स्तनों का विकास और जघन और बगल के बालों की उपस्थिति (जैसा कि युवावस्था के दौरान होता है)

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

हड्डियों की तेज़ी से वृद्धि की जांच के लिए हाथ और कलाई के एक्स-रे

हार्मोन के स्तर को मापने के लिए रक्त जांच

शारीरिक ट्रॉमा (यौन शोषण सहित)

हाल ही में गिरने का इतिहास या योनि क्षेत्र में चोट लगने का कोई अन्य संभावित कारण

चलने या बैठने में कठिनाई और/या जननांगों, गुदा या मुंह के आसपास चोट या चीरे

योनि से डिस्चार्ज या लालिमा

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

यौन संचारित संक्रमणों के लिए परीक्षण

मूत्रमार्ग की परत का प्रोलैप्स (फैलाव))

योनि से थोड़ी मात्रा में रक्तस्राव या पेशाब के बाद टॉयलेट पेपर पर या शौचालय में रक्त

कभी-कभी पेशाब के दौरान दर्द

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

मूत्र कल्चर (मूत्र पथ संक्रमण का मूल्यांकन करने के लिए)

डर्माटाईटिस (रसायनों के कारण योनि या जननांग क्षेत्र में एलर्जिक प्रतिक्रिया या जलन)

कभी-कभी योनि या वल्वा से रक्तस्राव

योनि या वल्वा की लालिमा और/या सूजन

कभी-कभी योनि या वल्वा की खुजली या योनि से डिस्चार्ज

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

ऐसे उत्पादों (जैसे टॉयलेट पेपर, साबुन, बबल बाथ, कपड़े धोने के डिटर्जेंट) की पहचान करना जो जननांग क्षेत्र के संपर्क में आते हैं जो इसका कारण हो सकते हैं और उनका उपयोग बंद किया जा सकता है

लाइकेन स्क्लेरोसस

वल्वा पर सफेद धब्बे

वल्वा की खुजली

आमतौर पर केवल डॉक्टर का मूल्यांकन

कभी-कभी बायोप्सी

गाइनेकोलॉजिक कैंसर (बच्चों में दुर्लभ)

योनि के द्वार पर दिखाई देने वाला मास

एब्डॉमिनल का लगातार दर्द या सूजन

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

कभी-कभी पेल्विक क्षेत्र और पेट का अल्ट्रासाउंड

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।