नवजात बच्चों, शिशुओं और छोटे बच्चों में एब्डॉमिनल दर्द

दर्द का कारण

विवरण

टिप्पणियाँ

मेकोनियम पेरिटोनाइटिस

एब्डॉमिनल कैविटी और इसकी परत (पेरिटोनाइटिस) में सूजन और कभी-कभी संक्रमण आंत में परफ़ोरेशन और मेकोनियम (गहरे हरे रंग की मल सामग्री जो जन्म से पहले आंतों में उत्पन्न होती है) के रिसाव के कारण होता है

यह तब होता है जब शिशु अभी भी गर्भ में हो या जन्म के कुछ समय बाद

हाइपरट्रॉफ़िक पाइलोरिक स्टेनोसिस

पेट के आउटलेट (ड्यूडेनम) में ब्‍लॉकेज

खिलाने-पिलाने के बाद होने वाली उग्र (आगे की ओर ढकेली हुई) उल्टी

आमतौर पर जन्म और 4 महीने की उम्र के बीच शुरू होती है

वॉल्वुलस

आंतों के फंदे की ट्विस्टिंग

यह आंतों में रुकावट का कारण बनता है और आंतों में रक्त की आपूर्ति में कटौती करता है

आम तौर पर उल्टी, दस्त, पेट में सूजन और रूक-रूक कर अत्यधिक रोना (कॉलिक)

एनोरेक्टल मैलफ़ॉर्मेशन (इम्परफ़ोरेट गुदा)

गुदा द्वार का संकीर्ण या ब्‍लॉकेज होना

आमतौर पर जब जन्म के बाद शिशुओं की जांच की जाती है, तो डॉक्टर द्वारा पता लगाया जाता है और अक्सर तत्काल सर्जरी की ज़रूरत होती है

इन्टससेप्शन

आंत के एक हिस्से का दूसरे हिस्से में मिल जाना और ओवरलैपिंग (दूरबीन)

आंतों में बाधा का कारण बनता है और आंत में रक्त की आपूर्ति में कटौती करता है

अचानक दर्द, नींद आना, उल्टी, खूनी मल और बुखार का कारण बन जाता है

आमतौर पर 6 महीने और 2 साल की उम्र के बीच के बच्चों को प्रभावित करता है

आँत का अवरोध

एक ऐसा ब्‍लॉकेज, जो आंतों की सामग्री के मार्ग को पूरी तरह से रोकता है या गंभीर रूप से बाधित करता है

आमतौर पर नवजात बच्चों और शिशुओं में जन्म दोष, मेकोनियम या वॉल्वुलस के कारण होता है

बाधा के प्रकार के आधार पर अनेक लक्षण, लेकिन पेट में ऐंठन वाला दर्द, सूजन, खाने में अरुचि, उल्टी, गंभीर कब्ज, दस्त और बुखार शामिल हो सकते हैं

इन विषयों में