असमान पुतलियों के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

एडी (टोनिक) पुतली (एक पुतली जो प्रकाश के प्रति प्रतिक्रिया में सामान्य रूप से नहीं सिकुड़ती है)

एक या दोनों पुतलियाँ बहुत अधिक चौड़ी होती हैं, प्रकाश के प्रति प्रतिक्रिया में पूरी तरह से नहीं सिकुड़ती हैं, और प्रकाश से सिकुड़ने के बाद धीरे-धीरे चौड़ी होती हैं

कोई अन्य लक्षण नहीं

अर्जाइल रॉबर्टसन प्यूपिल

ऐसी पुतली जो प्रकाश की तुलना में समायोजन के प्रति बेहतर ढंग से सिकुड़ती है (जब डॉक्टर की उंगली आँख की तरफ जाती है)

सिफलिस का इतिहास

परितारिका के जन्मजात दोष

ऐसी विशेषताएं जो जीवन भर मौजूद रहती हैं

आम तौर से अन्य जन्मजात दोष

आँख के संपर्क में आने पर कुछ रसायन और दवाइयाँ (जिनमें स्कोपोलामाइन पैच, कोकेन, पाइलोकार्पीन, पशुओं के फ्ली कॉलरों या स्प्रे में मौजूद दवाएँ, दमा या COPD के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ एयरोसॉल दवाएँ, जैसे कि आइप्राट्रोपियम या टियोट्रोपियम और ऑर्गेनोफ़ॉस्फ़ेट कीटनाशक शामिल हैं) और कुछ आई ड्रॉप्स

उन लोगों में जो इन पदार्थों का उपयोग करते हैं या इनके संपर्क में आते हैं

कभी-कभी फोकस करने में कठिनाई, खास तौर से पास की वस्तुओं पर

हॉर्नर सिंड्रोम (आँख और मस्तिष्क को जोड़ने वाली कुछ नाड़ी तंतुओं का विदारण)

चेहरे के एक तरफ, लटकती हुई पलक, एक छोटी पुतली जो अंधेरे में धीरे-धीरे चौड़ी होती है, और पसीने में कमी

यदि हॉर्नर सिंड्रोम का कारण कोई विकार (जैसे कि माइग्रेन या फेफड़े का ट्यूमर) या कोई चोट है, तो अन्य लक्षण

आँख की चोट या आँख की सर्जरी

उन लोगों में जिन्हें आँख में चोट लगी है या आँख की सर्जरी करवाई है

कभी-कभी तेज रोशनी से संपर्क होने पर दर्द और/या आँख में लालिमा

फिज़ियोलॉजिक एनआइसोकोरिया (सामान्य रूप से अलग-अलग आकार वाली पुतलियाँ)

लंबे समय से मौजूद

जाँच के दौरान कोई लक्षण या असामान्यताएं नहीं मिली हैं

पुतलियों के आकार में 1/16 इंच (लगभग 1 मिलीमीटर) से कम का अंतर और पुतलियाँ प्रकाश की प्रतिक्रिया में सामान्य रूप से सिकुड़ती हैं

तृतीय क्रेनियल नाड़ी का लकवा

दोहरी दृष्टि और लटकती हुई पलक

कभी-कभी, उन लोगों में जिन्हें सिर पर चोट लगी थी या मस्तिष्क को आपूर्ति करने वाली किसी धमनी में उभार (एन्यूरिज्म) है, मस्तिष्क में रक्तस्राव, मधुमेह या उच्च रक्तचाप जो रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है, या मस्तिष्क में ट्यूमर

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

सीओपीडी (COPD, chronic obstructive pulmonary disease) = दीर्घकालिक अवरोधक फुफ्फुसीय रोग