अपच के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

कैंसर (जैसे इसोफ़ेगस का कैंसर या पेट का कैंसर)

क्रोनिक, अस्पष्ट बेचैनी

बाद में, इसोफ़ेजियल कैंसर के साथ डिस्फेजिया या पेट के कैंसर में जल्दी तृप्ति

वज़न का घटना

ऊपरी पाचन तंत्र की एंडोस्कोपी (एंडोस्कोप नामक एक लचीली देखने वाली ट्यूब का इस्तेमाल करके इसोफ़ेगस, पेट और ड्यूडेनम की जांच)

पेट का CT

सीलिएक रोग

पेट से जुड़ी आदतों में बदलाव, जैसे दस्त, सूजन या चिकना मल

आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया जिसका कोई अन्य कारण नहीं है

रक्त की जाँच

छोटी आंत से ऊतक की एंडोस्कोपिक बायोप्सी

कोरोनरी इस्केमिया (कोरोनरी धमनियों में अपर्याप्त रक्त प्रवाह)

कभी-कभी ऐसे लोगों में जिनमें स्वयं परिश्रम करते समय लक्षण पैदा होते हैं

हृदय विकारों के लिए जोखिम कारक (जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और/या उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर)

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG)

रक्त की जाँच

कभी-कभी तनाव परीक्षण

दवाएँ (जैसे बिसफ़ॉस्फ़ोनेट, एरिथ्रोमाइसिन और दूसरे मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स, एस्ट्रोजन, आयरन, बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएँ [NSAID] और पोटेशियम) या गैरकानूनी दवाएँ

जो लोग ऐसी दवाई ले रहे हैं उन लोगों में अपचन हो सकता है

लक्षण दवाई लेने के कुछ देर में दिखाई देने लगते हैं

डॉक्टर की जांच

इसोफ़ेजियल ऐंठन

कभी-कभी तरल पदार्थ और ठोस पदार्थ निगलने में कठिनाई होती है

बेरियम निगलना

इसोफ़ेजियल मैनोमेट्री

गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स रोग (GERD)

सीने में जलन और / या कभी-कभी मुंह में एसिड का रिफ्लक्स या पेट की सामग्री

लक्षण कभी-कभी लेटने से ट्रिगर होते हैं

एंटासिड से राहत

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी एसिड उत्पादन को सप्रेस करने के लिए दवाओं के साथ उपचार करने की कोशिश करना

कभी-कभी ऊपरी पाचन तंत्र की एंडोस्कोपी

कभी-कभी इसोफ़ेगस का pH परीक्षण (pH एसिडिटी के लिए एक माप होता है)

पेप्टिक अल्सर की बीमारी

भोजन से पहले होने वाला जलन या कष्ट होने वाला दर्द जिसे खाना खाने या एंटासिड, हिस्टामाइन-2 (H2) ब्लॉकर्स या प्रोटोन पंप इन्हिबिटर (PPI) लेने से राहत मिल सकती है

रात में लोगों को जगा सकता है

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी ऊपरी पाचन तंत्र की एंडोस्कोपी

कभी-कभी हैलिकोबैक्टर पायलोरी संक्रमण के लिए परीक्षण

पेट खाली होने में खराबी (गैस्ट्रोपेरेसिस)—आमतौर पर डायबिटीज, जोड़ने वाले ऊतक के विकार और/या न्यूरोलॉजिक विकारों जैसे अन्य विकारों के कारण

मतली, एब्डॉमिनल दर्द और कभी-कभी उल्टी

तुरंत परितृप्ति

कभी-कभी ऐसे लोगों में जिनमें कोई कारणात्मक विकार होने का पता चलता है

पेट खाली होने के मूल्यांकन के लिए ऊपरी पाचन तंत्र की एंडोस्कोपी और/या न्यूक्लियर स्कैनिंग

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं। विशेषताओं में मिले जुले कारण होते हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी।

इन विषयों में