गैस-संबंधी लक्षणों की कुछ वजहें और विशेषताएँ

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

डकार

हवा निगलना

हवा निगलने की जागरूकता वाले या बिना जागरूकता वाले लोग

कभी-कभी अत्यधिक धूम्रपान करने वाले या च्युइंग गम चबाने वाले लोगों में

कभी-कभी ऐसे लोगों में, जिन्हें इसोफ़ेजियल रिफ्लक्स या खराब फिटिंग का डेन्चर होता है

डॉक्टर की जांच

कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से गैस

पेय की खपत आमतौर पर व्यक्ति के इतिहास के आधार पर स्पष्ट होती है

डॉक्टर की जांच

फैलावट या सूजन

हवा निगलना

डकार, ऊपर देखें

डॉक्टर की जांच

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम

शौच से संबंधित एब्डॉमिनल दर्द, बारंबारता और गाढ़ेपन के साथ, या दोनों के साथ जुड़ा हुआ है

कोई चेतावनी संकेत नहीं

आमतौर पर किशोरावस्था और 20 साल के दौरान शुरू होता है

डॉक्टर की जांच

मल का परीक्षण

रक्त की जाँच

पेट के खाली होने में (गैस्ट्रोपेरेसिस) खराबी, आमतौर पर डायबिटीज, जोड़ने वाले ऊतक में विकार या न्यूरोलॉजिक विकारों जैसे दूसरे विकारों के कारण होती है

मतली, एब्डॉमिनल दर्द और कभी-कभी उल्टी

जल्दी ही परिपूर्णता (परितृप्ति)

कभी-कभी लोगों में ऐसा विकार होने का पता चलता है, जो इसका कारण बनता है

कभी-कभी एंटीकॉलिनर्जिक प्रभाव वाली दवाएँ लेने वाले लोगों में

अपर एंडोस्कोपी‡ और/या न्यूक्लियर स्कैनिंग, जो पेट खाली होने का मूल्यांकन करती है

अगर किसी कारण का संदेह कोई दवाई है, तो यह देखने के लिए दवाई बंद करना कि लक्षण दूर हो जाते हैं या नहीं

खाने-पीने के विकार

लंबे समय तक लक्षण, विशेष रूप से युवा महिलाओं में

उन लोगों में जो दुबले-पतले हैं लेकिन फिर भी शरीर के अतिरिक्त वजन के बारे में बहुत चिंतित हैं

डॉक्टर की जांच

क्रोनिक वाला कब्ज

सख़्त, असामान्य मल त्याग का एक लंबा इतिहास

डॉक्टर की जांच

एनस और मलाशय के दबाव के माप (एनोरेक्टल मैनोमेट्री)

ओवरी या बड़ी आंत का कैंसर (शायद कभी-कभी)

मध्यम उम्र या वयोवृद्ध वयस्कों में नई और लगातार ब्लोटिंग

कोलोन कैंसर के लिए, कभी-कभी मल में रक्त (डॉक्टर की जांच के दौरान रक्त दिखाई दे सकता है या पता लगाया जा सकता है)

यदि ओवेरियन कैंसर का संदेह है, तो पेल्विक की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

यदि कोलोन कैंसर का संदेह है, तो कोलोनोस्कोपी

गैस पास होना (पेट फूलना)

बीन्स, डेयरी उत्पाद, सब्जियां (जैसे प्याज, सेलेरी, गाजर, या ब्रसेल्स स्प्राउट्स), फल (जैसे किशमिश, केला, खुबानी, और खजूर या सेब, नाशपाती अथवा प्रून जूस), और फ्रुक्टोज़ युक्त खाद्य पदार्थ (जैसे कोला सोडा, शहद या नट्स), प्रून या वफ़ल अथवा मेपल सिरप या जटिल कार्बोहाइड्रेट (जैसे प्रेट्ज़ेल, बैगल्स या वीट ज़र्म)

लक्षण जो मुख्य रूप से तब विकसित होते हैं जब गैस का कारण बनने वाले भोजन का सेवन किया जाता है

डॉक्टर की जांच

यह देखने के लिए कि क्या लक्षण दूर हो जाते हैं, आहार से संदिग्ध भोजन को निकाल देना

लैक्टोज़ असहनीयता

दूध उत्पादों का सेवन करने के बाद सूजन, ऐंठन और दस्त

हाइड्रोजन का पता लगाने के लिए सांस का परीक्षण, जो बिना पचे हुए भोजन का संकेत देता है

सीलिएक रोग

हल्के रंग का, मुलायम, भारी और असामान्य रूप से दुर्गंधयुक्त मल, जो तैलीय दिखाई दे सकता है

कमजोरी, भूख न लगना और दस्त

यह अक्सर बचपन में शुरू हो जाती है लेकिन बाद में भी हो सकती है

जब सीलिएक रोग से पीड़ित लोग ग्लूटेन वाले खाद्य पदार्थ खाते हैं, तो बनने वाली एंटीबॉडीज को मापने के लिए रक्त परीक्षण और ऊपरी छोटी आंत की बायोप्सी

ट्रॉपिकल स्प्रू

हल्के रंग का, मुलायम, भारी और असामान्य रूप से दुर्गंधयुक्त मल, जो तैलीय दिखाई दे सकता है

मतली, भूख न लगना, दस्त, एब्डॉमिनल ऐंठन और वजन में कमी

रक्त परीक्षण और छोटी आंत की बायोप्सी

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† डॉक्टर प्रसव की उम्र वाली सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए आम तौर पर मूत्र गर्भावस्था जाँच करते हैं।

‡ अपर एंडोस्कोपी में एंडोस्कोप नामक एक लचीली देखने वाली ट्यूब का इस्तेमाल करके इसोफ़ेगस, पेट और छोटी आंत (ड्यूडेनम) के पहले सेगमेंट का परीक्षण किया जाता है।

इन विषयों में