एनोस्मिया के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य सुविधाएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

नाक में ब्लॉकेज

नेज़ल एलर्जी

उन लोगों में जिन्हें क्रोनिक एलर्जी के लक्षण होते हैं (जैसे नाक बंद होना और कोई पारदर्शी रिसाव)

दर्द नहीं

ऐसे लक्षण जो किसी विशेष मौसमों में या विशिष्ट तत्वों के संपर्क में आने के बाद होते हैं

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

नेज़ल पोलिप्स

पोलिप्स जिन्हें आमतौर पर परीक्षण के दौरान देखा जाता है

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

गंध के रिसेप्टर्स का नष्ट होना‡

एट्रोफ़िक राइनाइटिस

म्युकस मेम्ब्रेन का पतला, मोटा, सूखा होना

नासिका पथ का फैलना

नाक के अंदर पपड़ी बनना

नाक में गंदी बदबू आना

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

कभी-कभी बायोप्सी

क्रोनिक साइनुसाइटिस

अधिकतर या सारे समय नाक से गाढ़ा, बदबूदार रिसाव

पिछले साइनस संक्रमण

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

आमतौर पर CT

कोविड-19

सूंघने की क्षमता में कमी के बाद अक्सर संक्रमण के दूसरे लक्षण होते हैं (उदाहरण के लिए, बुखार या खाँसी)

वाइरल परीक्षण जब उपलब्ध हो

दवाएँ या अवैध दवाएं (जैसे एम्फ़ैटेमिन, एनालाप्रिल, एस्ट्रोजन, नैफेज़ोलिन, फेनोथिएज़िन और रेसेर्पिन या लंबे समय के लिए डीकंजेस्टेंट का उपयोग)

आमतौर पर उन लोगों में जो ऐसी दवाएँ लेने की सूचना देते हैं

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

ऊपरी श्वसन तंत्र के कुछ वाइरल संक्रमण (जैसे इन्फ़्लूएंज़ा)

सूँघने की क्षमता में कमी जो किसी संक्रमण के बाद होती है

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

विष (जैसे कैडमियम और मैंगनीज़)

आमतौर पर उन लोगों में जो ऐसे विषों के संपर्क में आने की सूचना देते हैं

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

ट्यूमर (बहुत कम बार कारण होते हैं)

संभवतः दृष्टि की समस्याएँ या केवल सूँघने की क्षमता में कमी

MRI या CT

दिमाग में ओल्फैक्‍टरी मार्गों नष्ट होना

अल्ज़ीमर रोग

धीरे-धीरे बढ़ने वाला भ्रम और हाल ही की याददाश्त में कमी

MRI

न्यूरोसाइकोलॉजिक जाँचें§

दिमाग की सर्जरी या दिमाग का संक्रमण

उन लोगों में जिनके दिमाग की सर्जरी या दिमाग का संक्रमण हो चुका हो

CT या MRI

दिमाग के ट्यूमर (सूंघने की क्षमता में कमी का एक दुर्लभ कारण)

कभी-कभी सिरदर्द और/या तंत्रिका तंत्र की खराबी के दूसरे लक्षण, जैसे कमज़ोरी, सुन्नपन या बोलने, देखने या निगलने में कठिनाई

CT या MRI

क्षयकारी न्यूरोलॉजिक विकार (जैसे मल्टीपल स्क्लेरोसिस)

रुक-रुक कर होने वाले तंत्रिका तंत्र की खराबी के दूसरे लक्षण, जैसे कमज़ोरी, सुन्नपन, या बोलने, देखने, या निगलने में कठिनाई

MRI

कभी-कभी स्पाइनल टैप

सिर की चोटें

उन लोगों में जिन्हें सिर की कोई चोट लग चुकी हो

CT या MRI

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† हालांकि एक डॉक्टर द्वारा परीक्षा हमेशा की जाती है, इस कॉलम में इसका उल्लेख केवल तभी किया जाता है जब निदान कभी-कभी बिना किसी परीक्षण के केवल डॉक्टर की परीक्षा द्वारा किया जा सकता है।

‡ न्यूरोसाइकोलॉजिक जाँचों में ऐसी विस्तृत जाँचें होती हैं जो दिमाग के मुख्य कार्यों के लिए की जाती हैं, जिनमें याद्दाश्त और मूड शामिल हैं।

§ गंध के रिसेप्टर्स नष्ट होने को अभी तक एनोस्मिया की क्रियाविधि होने की पुष्टि नहीं की गई है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; कोविड-19 = कोरोनावायरस बीमारी 2019; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।