चिंता विकारों का उपचार करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएँ

दवा

इस्तेमाल

कुछ दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

बेंज़ोडाइज़ेपाइन

अल्प्राज़ोलेम

क्लोरडायज़ेपाक्साइड

क्लोनज़ेपाम

क्लोरज़ेपेट

डायज़ेपाम

लोरज़ेपाम

ऑक्सज़ेपाम

व्यापक व्यग्रता विकार

आतंक विकार

फोबिक विकार

उनींदापन, याददाश्त की समस्याएँ, तालमेल में कमज़ोरी, और प्रतिक्रिया के समय की मंदता

दवाई पर निर्भरता हो सकती है

सबसे आमतौर से उपयोग की जाने वाली चिंता रोधी दवा का प्रकार

मस्तिष्क में तंत्रिका गतिविधि को कम करके मानसिक और शारीरिक शिथिलता को प्रोत्साहित करती हैं

शीघ्रता से काम करने लगती हैं, कभी-कभी एक घंटे के अंदर

ऊँघ पैदा करने वाली दूसरी दवाओं के साथ उपयोग नहीं किया जाना चाहिए

बुस्पिरोन

व्यापक व्यग्रता विकार

चक्कर आना और सिरदर्द

उनींदापन पैदा नहीं करती है या एल्कोहॉल के साथ परस्पर क्रिया नहीं करती है

दवाई पर निर्भरता नहीं होती है

काम शुरू करने में कई सप्ताह लग सकते हैं

अवसाद-रोधी दवाएँ*

SSRI (जैसे एस्सिटैलोप्राम)

SNRI (जैसे वेन्लाफैक्सीन)

MAOI

TCA (जैसे क्लोमीप्रैमीन)

व्यापक व्यग्रता विकार

आतंक विकार

फोबिक विकार

अभिघात-उपरांत तनाव विकार

डिप्रेशन का उपचार करने के लिए प्रयुक्त दवाएँ तालिका देखें

डिप्रेशन का उपचार करने के लिए प्रयुक्त दवाएँ तालिका देखें

अन्य चिंता रोधी दवाएँ

बुस्पिरोन

व्यापक व्यग्रता विकार

चक्कर आना और सिरदर्द

उनींदापन पैदा नहीं करती है या एल्कोहॉल के साथ परस्पर क्रिया नहीं करती है

दवा पर निर्भरता विकसित नहीं होती है

काम शुरू करने में कई सप्ताह लग सकते हैं

* सभी सूचीबद्ध अवसाद-रोधी दवाएँ सभी सूचीबद्ध उपयोगों के लिए काम नहीं करती हैं।

MAOI = मोनोअमीन ऑक्सीडेज़ इन्हिबिटर; SNRI = सिलेक्टिव नॉरएपीनेफ़्रिन-रिअपटेक इन्हिबिटर; SSRI = सिलेक्टिव सेरोटोनिन रिअपटेक इन्हिबिटर; TCA = ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट।